यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, देवास और नागदा से होते हुए कोटा से दिल्ली तक जाएगी। इसके लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था कि महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए दिल्ली और उसके आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। अब रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने इंदौर-दिल्ली के बीच नई ट्रेन का संचालन करने की स्वीकृति दे दी है।
