scriptएमपी के चार शहरों से गुजरेगी सुपरफास्ट ट्रेन, रेलवे ने जारी किए आदेश | mp news Superfast train will pass through four cities Railway issued orders | Patrika News
उज्जैन

एमपी के चार शहरों से गुजरेगी सुपरफास्ट ट्रेन, रेलवे ने जारी किए आदेश

MP News: मध्यप्रदेश के चार शहरों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। इंदौर, देवास, उज्जैन और नागदा से सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

उज्जैनMar 29, 2025 / 07:50 pm

Himanshu Singh

indian railway
MP News: मध्यप्रदेश के चार शहरों को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जल्द एक नई ट्रेन मिलेगी। ये ट्रेन मेल एक्सप्रेस सुपरफास्ट होगी। जिसके संचालन के लिए रेलवे द्वारा आदेश दे दिए गए हैं।
यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, देवास और नागदा से होते हुए कोटा से दिल्ली तक जाएगी। इसके लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था कि महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए दिल्ली और उसके आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। अब रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने इंदौर-दिल्ली के बीच नई ट्रेन का संचालन करने की स्वीकृति दे दी है।
indian railway
बता दें कि, नई ट्रेन 20156/155 जो कि डॉ अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा और कोटा होकर जाएगी। यह ट्रेन रोजाना चलेगी। सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम डॉ मोहन यादव का आभार जताया है।

Hindi News / Ujjain / एमपी के चार शहरों से गुजरेगी सुपरफास्ट ट्रेन, रेलवे ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो