scriptएमपी में बेटी के साथ दुकान पर आया युवक, गिरा और थम गई सांसें, Video | mp news young man came to shop with daughter got heart attack watch video | Patrika News
उज्जैन

एमपी में बेटी के साथ दुकान पर आया युवक, गिरा और थम गई सांसें, Video

mp news: जेब से पैसे निकाले और तभी बेसुध होकर गिरा युवक और हो गई मौत…।

उज्जैनMar 05, 2025 / 07:24 pm

Shailendra Sharma

ujjain
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक शख्स की मौत दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जो हैरान कर देने वाली है। 32 साल का युवक अपनी 9 साल की मासूम बेटी को हाथ पकड़कर दुकान पर दूध लेने के लिए आया था और उसी वक्त दुकान पर ही वो बेसुध होकर गिरा और उसकी मौत हो गई। युवक को मौके पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर भी गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देखें वीडियो-

वीडियो में दिख रहा है कि युवक बेटी का हाथ पकड़कर दुकान पर पहुंचता है। वहां वो दुकानदार से दूध मांगता है और फिर अपनी जेब से पैसे निकालता है। पैसे निकालते ही वो अचानक पीठ के बल पीछे की ओर बेसुध होकर गिर जाता है। पास ही खड़े लोग तुरंत उसे उठाते हैं लेकिन वो फिर गिर जाता है। इस दौरान एक शख्स ने उसे सीपीआर भी दिया और फिर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें

एमपी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर पहुंचने से पहले थमी सांसें


युवक का नाम विजय ढोली है जो कि शहर के गणेश नगर का रहने वाला था। विजय ढोल बजाने का काम करता था। घटना सोमवार रात की है तब विजय बेटी के साथ एक डेयरी पर दूध लेने के लिए गया था। विजय की मौत की कार्डियक अरेस्ट वजह से हुई है। विजय की मौत की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है और अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News / Ujjain / एमपी में बेटी के साथ दुकान पर आया युवक, गिरा और थम गई सांसें, Video

ट्रेंडिंग वीडियो