script‘धर्म परिवर्तन करो…’ कोई बोले तो इस नंबर पर करें शिकायत, पुलिस एडवायजरी जारी | Pressure to change religion is a crime, police issued advisory | Patrika News
उज्जैन

‘धर्म परिवर्तन करो…’ कोई बोले तो इस नंबर पर करें शिकायत, पुलिस एडवायजरी जारी

MP News: नाबालिग से बलात्कार के आरोपियों के मोबाइल से निकली गंदी साजिश के बाद उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर एडवायजरी जारी की है।

उज्जैनMay 26, 2025 / 05:37 pm

Astha Awasthi

change religion

change religion

MP News: झांसा देकर धर्म बदलने का दबाव बनाना एक तरह का अपराध है। एमपी के बिछड़ौद और नागदा में पकड़ाए नाबालिग से बलात्कार के आरोपियों के मोबाइल से निकली गंदी साजिश के बाद उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर एडवायजरी जारी की है।
इस एडवायजरी में बताया गया है कि अगर कोई अपनी पहचान छुपाकर दोस्ती कर रहा है, शादी का झांसा देकर धर्म बदलवाने का दबाव बना रहा है, कोई अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम धमका रहा है तो यह अपराध है। इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने या उज्जैन पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दें। इसके लिए पुलिस कंट्रोल रुम पर 0734-2525253 पर सूचना दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

ये ध्यान रखने की जरूरत

-अजनबी से फोन पर बात ना करें, वीडियो कॉल पर तो बिलकुल भी नहीं।
-किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें।

-गलती से भी सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर, पता, स्कूल की जानकारी ना दें।

-अनजान कॉल से सतर्क रहे, अनजान व्यक्ति कॉल करता है तो व्यक्तिगत बातचीत ना करें।
-कॉल करते समय उसकी मंशा और भाषा पर ध्यान दें संदेह हो तो तुरंत फोन काटे।

Hindi News / Ujjain / ‘धर्म परिवर्तन करो…’ कोई बोले तो इस नंबर पर करें शिकायत, पुलिस एडवायजरी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो