ये भी पढें –
भंडारे में सेंव नहीं मिलने पर खूनी खेल, पंगत में बैठे युवक ने कर दी हत्या कमर दर्द और बैचेनी से परेशान
सूत्रों की मानें तो आसाराम(Asaram Bapu) को कमर दर्द, बैचेनी, मल्टीपल ऑर्गन डिजीज और अनिद्रा की समस्या है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए वह पंचकर्म चिकित्सा करवाना चाहता है। आसाराम ने पंचकर्म विशेषज्ञों से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चर्चा की। चिकित्सकों ने उसे दो सप्ताह की पंचकर्म सिटिंग की सलाह दी, लेकिन उसने तत्काल कोई चिकित्सा नहीं करवाई। करीब एक घंटे तक अस्पताल में रहने के बाद वह अपने आश्रम लौट गया।
दो दिन से चल रही थीं तैयारियां
धन्वंतरि अस्पताल में आसाराम के पंचकर्म को लेकर बीते दो दिन से तैयारियां चल रही थीं। शु₹वार को भी उसके सेवक अस्पताल पहुंचे थे और व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर लौट गए थे। शनिवार को आखिरकार आसाराम अस्पताल पहुंचा और चिकित्सा परामर्श लिया। ये भी पढें –
प्रशांत महासागर में बना दुर्लभ लानीना, मार्च में प्रचंड गर्मी और बारिश भी आश्रम में कड़ी सुरक्षा, अनुयायियों की भीड़
आसाराम के उज्जैन आश्रम में डेरा डालने की सूचना मिलते ही देशभर से उसके अनुयायी यहां पहुंचने लगे हैं। आश्रम पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और केवल जांच के बाद ही किसी को प्रवेश दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आश्रम में मोबाइल और कैमरा ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है।