scriptमहाकाल की शरण में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भस्म आरती में हुए शामिल | UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya came to Mahakaleshwar temple ujjain | Patrika News
उज्जैन

महाकाल की शरण में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भस्म आरती में हुए शामिल

मंगलवार को उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya) बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उपमुख्यमंत्री रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए।

उज्जैनMar 11, 2025 / 01:36 pm

Avantika Pandey

Mahakal Temple Ujjain
Mahakal Temple Ujjain : उज्जैन के महाकाल मंदिर में रोजाना भक्तों का मेला लगा रहता है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कलाकार, खेल जगत के सितारे और बड़े-बड़े राजनेता अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते रहते है। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya) बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उपमुख्यमंत्री रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए।
ये भी पढें – जीतू पटवारी उमंग सिंघार को, दिग्विजय सिंह कमलनाथ को डस रहे, कांग्रेस के प्रदर्शन पर BJP का पलटवार

महाकाल की भक्ति में लीन डिप्टी CM

मंगलवार को अल सुबह डिप्टी सीएम(Keshav Prasad Maurya) महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल में बैठकर केशव प्रसाद मौर्य ने घंटों तक भगवान महाकाल का ध्यान किया। मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान से कालों के काल महाकाल की पूजा की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने हाथों को जोड़कर महाकाल(Mahakal Temple Ujjain (4)) का आशीर्वाद लिया। उपमुख्यमंत्री काफी देर तक ताली बजाते हुए बाबा की भक्ति में लीन नजर आए।
ये भी पढें – कलेक्टर का एक्शन, 9 तहसीलदारों पर गिरी पेनल्टी की गाज

देश का, समाज का कल्याण करें

मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘जय महाकाल’ का नारा लगाते हुए कहा कि महाकाल के दरबार में आने का अवसर मिला ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं महाकाल के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि वे अपनी कृपा बनाए रखें और मुझे अपने दरबार में बार-बार बुलाते रहें। मेरी बस यही प्रार्थना है कि, बाबा महाकालेश्वर देश का, समाज का कल्याण करें।

Hindi News / Ujjain / महाकाल की शरण में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भस्म आरती में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो