scriptPM Awas Yojana: ‘मोर दुवार साय सरकार’ महाभियान आज से शुरू, पीएम आवास योजना के तहत इन हितग्राहियों का होगा सर्वे, मिलेगा लाभ | PM Awas Yojana: 'Mor Duwar Say Sarkar' campaign starts from today | Patrika News

PM Awas Yojana: ‘मोर दुवार साय सरकार’ महाभियान आज से शुरू, पीएम आवास योजना के तहत इन हितग्राहियों का होगा सर्वे, मिलेगा लाभ

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने प्रदेश सरकार द्वारा ‘मोर दुवार, साय सरकार’ महाभियान 15 से शुरू होने जा रहा है।

Apr 15, 2025 / 04:40 pm

Khyati Parihar

PM Awas Yojana: 'मोर दुवार साय सरकार' महाभियान आज से शुरू, पीएम आवास योजना के तहत इन हितग्राहियों का होगा सर्वे, मिलेगा लाभ
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने प्रदेश सरकार द्वारा ‘मोर दुवार, साय सरकार’ महाभियान 15 से शुरू होने जा रहा है। यह विशेष पखवाड़ा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन चरणों में संपन्न होगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में मोर दुवार साय सरकार महाभियान हेतु सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में जिला एवं विकासखंड स्तर पर शुभारभ होगा, जिसमें 15 से 19 अप्रैल तक मुयमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सांकेतिक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा। द्वितीय चरण अंतर्गत 20 से 28 अप्रैल तक ग्राम नोडल अधिकारी एवं सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित करेंगे। सर्वेक्षक द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

वादे जो किए, वो निभाए… नवरात्र के पहले दिन गरीब परिवारों का गृह प्रवेश, सुकमा के 1249 को मिला PM आवास का लाभ

तीसरे चरण में 29 से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षक एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाएंगे।

विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन

इसके अलावा पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है। इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं पूर्व की आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देना है।

Hindi News / PM Awas Yojana: ‘मोर दुवार साय सरकार’ महाभियान आज से शुरू, पीएम आवास योजना के तहत इन हितग्राहियों का होगा सर्वे, मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो