scriptमामी को आधी उम्र के भांजे से हुआ प्यार, हो गई फरार, बच्चों को लेकर पिता दर-दर की ठोकरें खा रहा | Aunt and nephew fell in love, eloped together, father pleaded with SP | Patrika News
उन्नाव

मामी को आधी उम्र के भांजे से हुआ प्यार, हो गई फरार, बच्चों को लेकर पिता दर-दर की ठोकरें खा रहा

Aunt and nephew fell in love उन्नाव में मामी अपने भांजे के साथ फरार हो गई। अपने साथ घर में रखें शादीशुदा बेटी और मां के जेवर के साथ नगदी भी ले गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है।

उन्नावMay 22, 2025 / 06:20 pm

Narendra Awasthi

पीड़ित बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा (फोटो सोर्स- पत्रिका)

फोटो सोर्स- पत्रिका

Aunt and nephew fell in love उन्नाव में मामी और भांजे की आंखें एक दूसरे से चार हुई। फिर क्या था? मामी को लेकर आधी उम्र का भांजा फूर्र हो गया। पति बच्चों को लेकर दर-दर की ठोकरे खा रहा है। जिसके 6 बच्चे हैं। मां के जाने के बाद सभी बच्चे परेशान हैं। पति पुलिस अधीक्षक की चौखट पर शिकायती पत्र देकर पत्नी के वापसी की गुहार लगाई है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि पत्नी उसकी बेटी के जेवर भी और नगदी भी अपने साथ ले गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कोतवाली को घटना की जानकारी दी गई और कार्रवाई करने को कहा गया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: गर्मी की छुट्टी की घोषणा, 20 मई से विद्यालय, जानें कितने दिनों की और कब खुलेगा?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के उम्मीद के शहर के रहने वाले हसीन ने पुलिस अधीक्षक को कार्यालय को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि बीते 4 मई को दोपहर में उसकी पत्नी शहजादी को उनका भांजा छोटू बहला-फुसलाकर भाग ले गया। जो कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत विदुर माता प्रसाद बिल्डिंग के पास रहता है। हसीन गाड़ियों की चेचिस चलता है। जिससे कि परिवार का भरण पोषण होता है।

सदर कोतवाली को घटना की जानकारी दी गई

हसीन ने बताया कि शहजादी अपने साथ घर में रखे जेवर भी ले गई है। उनकी शादीशुदा बेटी के जेवर और 20 हजार नगदी भी ले गई। अपने शिकायती पत्र में हसीन ने पत्नी को खोज निकालने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित शिकायती पत्र एसपी कार्यालय देकर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सदर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और कार्रवाई करने को कहा गया। ‌पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हसीन को न्याय का भरोसा दिलाया गया है।

Hindi News / Unnao / मामी को आधी उम्र के भांजे से हुआ प्यार, हो गई फरार, बच्चों को लेकर पिता दर-दर की ठोकरें खा रहा

ट्रेंडिंग वीडियो