यह भी पढ़ें – अतुल-मरियम का ऐसा प्यार: गर्भवती पत्नी की मौत के बाद पति ने दी जान, बोला- तुम्हारे बिना नहीं जीना उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनी खेड़ा गांव में 45 वर्षीय सुनीता पत्नी अशोक कुमार धानुक हत्या कर दी गई थी। बीते 30 मार्च को हुई घटना के कुलसी के लिए टीमों का गठन किया गया था। विवेचना के दौरान सुनील उर्फ कलिंदा पुत्र रमेश उर्फ मकरी रैदास निवासी रसूलपुर थाना बारासगवर का नाम सामने आया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रसूलपुर तिराहे के पास से सुनील को गिरफ्तार कर लिया।
बारासगवर थाना पुलिस नए बताया बारासगवर थाना पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सुनील ने बताया कि वह पेड़ के सहारे घर के अंदर घुसा था। रात 12 बजे जब अंदर घुसा तो समय सुनीता जग गई और वह पकड़ने के लिए दौड़ी। बचकर भागते समय मौके पर पड़ी कुल्हाड़ी से सुनीता के सर और चेहरे पर हमला कर दिया। जिससे सुनीता वहीं मौके पर गिर पड़ी। हिलाया डुलाया। लेकिन वह बोल ना सकी।