दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि ओवैसी का कोई सकारात्मक योगदान नहीं है और वह सिर्फ विवादों के जरिए सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा, “किसी भी धर्म के लोगों को न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खतरा है और न ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से। यह सब ओवैसी जैसे लोगों का बनाया हुआ भ्रम है।”
तुष्टिकरण करने वाले विपक्ष में बैठे हैं: साक्षी महाराज
इससे पहले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। साक्षी महाराज ने कहा, “जिन लोगों ने आजादी से पहले ही तुष्टिकरण की राजनीति शुरू की, वही अब विपक्ष में बैठे हैं। ये वही लोग हैं जो तुष्टिकरण के आधार पर 70 साल तक सत्ता में बने रहे और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय का अपमान करते रहे। ऐसी राजनीति की जितनी निंदा की जाए, कम है।” यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में मांस बिक्री पर सख्त पाबंदी, धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में लगा प्रतिबंध
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में देश और प्रदेश को नेतृत्व मिला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे लोग तमाम तरह के ख्यालों और सपनों में जीते रहते हैं। उनकी लंबी भाषणबाजी हमें ऊर्जा देती है। राहुल गांधी इसी तरह से लंबे समय तक बने रहें और भाषण देते रहें, जिससे हमें ऊर्जा मिलती रहेगी। जनता ऐसे लोगों को पहले ही खारिज कर चुकी है और आने वाले समय में विपक्ष का कोई अस्तित्व नहीं बचेगा।” सोर्स: IANS