उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बड़ा रोड हादसा हो गया। जिसमें दिल्ली से लखनऊ आ रही रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रक हरदोई की तरफ जा रहा था। जबकि बस केंट से मुड़कर लखनऊ की तरफ जा रही थी। सुल्तानपुर गांव के पास आमने-सामने टकरा गई। जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया।
क्या कहती है बांगरमऊ कोतवाली पुलिस? बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आने जाने का रास्ता ब्लॉक हो गया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया। एंबुलेंस से 17 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया। जिनमें पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।