उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बीते 11 अप्रैल को कई थाना प्रभारियों, इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था। जिसमें कानपुर से सटे गंगा घाट थाना के प्रभारी अनुराग सिंह को सफीपुर कोतवाली प्रभारी बनाकर भेजा गया था। लेकिन अनुराग सिंह ने कार्यभार भी ग्रहण करते इसके पहले ही उन्हें 12 अप्रैल को लाइन हाजिर कर दिया गया। बीते मंगलवार 15 अप्रैल को एसपी ने उन्हें को निलंबित कर दिया। अनुराग सिंह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई से चर्चा का विषय बनी है। बताया जाता है कि अनुराग सिंह ने गंगा घाट थाना से हटाए जाने के बाद फेसबुक पर मन की बात में अपनी पीड़ा को पोस्ट किया।
दही थाना प्रभारी भी रह चुके
अनुराग सिंह दही थाना प्रभारी रह चुके हैं। यहीं पर उन्हें इंस्पेक्टर का प्रमोशन मिला था। इसके बाद उन्हें गंगा घाट का थाना प्रभारी बनाया गया। करीब आठ माह के कार्यकाल के बाद उन्हें गंगा घाट से सफीपुर भेजा गया। जिसके बाद वह विवादों में आ गए।