scriptNazar Dosh Ke Upay In Hindi: कैसे पता करें कि लगी है नजर? जानें नजर दोष के उपाय | nazar dosh ke upay in hindi nazar lagne ke lakshan Evill eye remedies | Patrika News
वास्तु टिप्स

Nazar Dosh Ke Upay In Hindi: कैसे पता करें कि लगी है नजर? जानें नजर दोष के उपाय

Nazar Lagne Ke Lakshan: कई बार आपकी लाइफ में सब अच्छा होते-होते ऐसी घटनाएं होने लगती हैं कि यकीन करना मुश्किल हा जाए, कोई तर्क भी समझ में नहीं आता। ज्योतिष शास्त्र में इसके पीछे नकारात्मक ऊर्जा को वजह माना गया है जो नजर के रूप में भी हो सकती है तो आइये जानते हैं कि कैसे पता चलेगा कि नजर लगी है, नजर दोष के लक्षण और उपाय क्या हैं (nazar dosh ke upay)

भारतMay 14, 2025 / 11:39 am

Pravin Pandey

nazar dosh ke upay in hindi

nazar dosh ke upay in hindi: नजर दोष के लक्षण और उपाय

Nazar Lagne Ke Lakshan: नजर दोष के लक्षण और उपाय (nazar dosh ke upay) जानने से पहले नजर दोष क्या है जानना जरूरी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब ईर्ष्या, द्वेष, लालच जैसी बुरी भावना या किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा के साथ कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित करता है (उस पर दृष्टि डालता है) तो यह नकारात्मक ऊर्जा सामने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य, करियर, मानसिक संतुलन, घर के माहौल पर बुरा प्रभाव डालती है। इसे ही नजर दोष या बुरी नजर के नाम से जाना जाता है।

बच्चों, गर्भवती महिलाओं, सफल व्यवसायियों और घर संपत्ति तक पर अक्सर बुरी नजर के प्रभाव की चर्चा समाज में सुनी जा सकती है। प्रचलित मान्यता है कि इससे जीवन में अशांति, बीमारी या नुकसान हो सकता है। इसके बाद कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जिससे पता कर सकते हैं कि नजर तो नहीं लगी है।

बुरी नजर के लक्षण (Buri Nazar Lagne Ke Lakshan)

  • अचानक से बीमार पड़ना
  • काम में बाधा आना
  • बच्चों का बिना वजह रोना
  • व्यापार में नुकसान
  • नींद में खलल
  • घर में बेवजह झगड़े

बुरी नजर उतारने और नजर दोष के उपाय


नमक और राई से नजर दोष उतारने का उपाय

गांवों में नजर उतारने की कई विधियां अपनाई जाती देखीं होंगी। इनमें से सबसे लोकप्रिय विधियों में से एक है नमक और राई से नजर दोष उतारने की परंपरा। इसके अनुसार एक मुट्ठी नमक और थोड़ी राई लेकर, इसे उस व्यक्ति के ऊपर से सात बार उल्टी दिशा में घुमाते हैं जिसे नजर लगी हो और फिर उसे आग में डाल देते हैं या किसी निर्जन स्थान पर फेंक देते हैं। मान्यता है कि यह विधि नकारात्मक ऊर्जा को व्यक्ति से अलग कर देती है और नजर दोष के प्रभाव को कम करती है।
ये भी पढ़ेंः Jadu Tona: आप पर तंत्र मंत्र, जादू टोने का असर है तो कर लें ये उपाय, मिल जाएगी राहत

नींबू और हरी मिर्च का उपाय रोकता है निगेटिव एनर्जी

घरों, ऑफिस और दुकानों के बाहर आपने अक्सर नींबू हरी मिर्च लटकाया गया देखा होगा। मान्यता है कि यह उपाय बुरी नजर को दरवाजे पर ही रोक देता है। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके लिए एक नींबू और सात हरी मिर्च को काले धागे में पिरो लेते हैं और शनिवार या मंगलवार को घर या दुकान के मुख्य द्वार पर लटका देतें हैं। इसे हर हफ्ते बदलते रहना चाहिए।

पीपल के पत्ते का उपाय

तंत्र शास्त्र और आयुर्वेद में पीपल के पत्तों को बेहद शुभ और पवित्र माना गया है। बच्चों और नवजातों के लिए इसका उपाय काफी कारगर माना जाता हैं। इसके लिए 5 पीपल के पत्ते लें और उसे अच्छी तरह धो लें, फिर जिस व्यक्ति को नजर लगी है उसके सिर के चारों ओर पत्तों को 7 या 11 बार घुमाएं। इसके बाद इसे जला दें या नदी में बहा दें।

काले धागे और नीले मोर पंख का उपाय

काले धागे और नीले मोर पंख का उपाय नजर से बचाने के साथ मानसिक शांति भी देता है। माना जाता है कि इससे बुरे सपने भी नहीं आते। इसके लिए दाहिने हाथ में काला धागा बांधें और अपने बच्चों के गले में या हाथ में काले धागे के साथ मोर पंख बांधें या मोर पंख को तकिए के नीचे रखकर सोएं।

घोड़े की नाल का उपाय (Ghode Ki Nal Ka Upay)

घोड़े की नाल को पॉवरफुल सुरक्षा कवच माना जाता है। इसका वास्तु शास्त्र के साथ ज्योतिष में भी महत्व बताया गया है। माना जाता है कि घोड़े की नाल घर में समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता लाती है। इसके लिए शनिवार को एक पुरानी घोड़े की नाल लें और उसे साफ करके अपने घर के मुख्य द्वार पर U आकार में बाहर की ओर लगाएं। इससे व्यापार में सफलता मिलती है और बुरी शक्तियों से सुरक्षा होती है।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इसमें कई जगह अपनाई जाने वाली परंपरा को बस संकलित किया गया है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Vaastu Tips / Nazar Dosh Ke Upay In Hindi: कैसे पता करें कि लगी है नजर? जानें नजर दोष के उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो