लाइफ जैकेट की वजह से बची जान
राहत यह रही कि नाव में सभी सवार लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे उनकी जान बची। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सभी लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद NDRF ने बयान जारी कर बताया है कि सभी 60 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है।ओडिशा के रहने वाले हैं नाव पर सवार सभी यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर सवार लोग ओडिशा के रहने वाले हैं। एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सभी लोगों को बचा लिया है, एक शख्स को चोट लगी है। जिसका तुरंत ही उपचार किया गया।बड़ी नाव ने छोटी नाव को मारी टक्कर
एक अन्य चश्मदीद ने भी पुष्टि की कि 60 लोग नाव पर सवार थे। तभी बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। सभी लोगों को बचा लिया गया है। यह भी पढ़ें