महिलाएं पहुंच कर शुरू की पूजा पाठ
मंदिर मिलने की जानकारी मिलते ही इलाके की महिलाएं वहां पहुंच गयीं और पूजा पाठ शुरू कर दीं। लोगों का कहना है कि विवाद करना हमारा उद्देश्य नहीं है। हम बस यह चाहते हैं कि अगर मंदिर है तो खुलना चाहिए ताकि हम पूजा अर्चना सके। एहतियात के तौर पुलिस ने आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया है।
सनातन रक्षक दल के लोगों ने cm योगी से की अपील
मदनपुर इलाके में 250 साल पुराने मंदिर होने की जानकारी मिलते ही सनातन रक्षक दल के सदस्य वहां पहुंच गये। इलाके में पहुंच सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करने और मंदिर को खुलवाने की मांग की। हालांकि इस मंदिर में ताला किसने लगाया है। इस बावत अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पूर्व इस मंदिर में पूजा पाठ होता था। लोगों का यह भी कहा है इस मंदिर का जिक्र काशीखंड में भी है। मंदिर के पास ही सिद्धतीर्थ कूप भी स्थित है।