परिवार में झगड़ा होने पर थाने पहुंची महिला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हरसोस गांव निवासी विकास सूरत की एक कंपनी में नौकरी करता है। होली की छुट्टी पर घर आया था। परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। मां और भाई-भाभी से अलग रहने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने बंटवारा कर दिया। सोमवार को विकास की पत्नी मीनू का उसके जेठ और जेठानी से झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद मीनू अपने बेटों विप्लव और विपिन को लेकर अपने मायके हाथी बाजार भदैया चली गई। मंगलवार को फिर घर पहुंची तो जेठ-जेठानी ने पीट दिया। इसके बाद मीनू अपने दोनों बच्चों को लेकर थाना जंसा पहुंची। पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने पारिवारिक विवाद के चक्कर में गंभीरता से न लिया।
पुलिस और पति ने किया अनसुना, बेटों संग ट्रेन के आगे कूद गई महिला
जब पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली तब मीनू ने पति को फोन लगाया लेकिन वह भी व्यस्तता की वजह से अनसुना कार्बडिया। डिप्रेशन में आई मीनू रोते हुए चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। इसी दौरान आ रही महाकाल एक्सप्रेस के सामने दोनों हाथों में बेटों को लेकर ट्रेन के आगे खड़ी हो गई और ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। ACP राजा तालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई कमलेश की तहरीर पर सास सुदामा देवी, ससुर लोदी, जेठानी रेशमा और पति विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली।