scriptसंभल के बाद वाराणसी में भी 250 साल पुराने मंदिर में ताला बंद, खुलवाने की मांग पर अड़े लोग | Locked temple found in Varanasi: After Sambhal, a 250 year old temple in Varanasi is also locked, people are adamant on the demand to open it | Patrika News
वाराणसी

संभल के बाद वाराणसी में भी 250 साल पुराने मंदिर में ताला बंद, खुलवाने की मांग पर अड़े लोग

Locked temple found in Varanasi: उत्तर प्रदेश में संभल के बाद अब वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बंद मंदिर के होने का दावा किया जा रहा है। कई दशक से बंद मंदिर को खोलने की मांग उठाई जा रही है। वहीं अब इस मौके पर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिसबल वहां मौजूद है।

वाराणसीDec 17, 2024 / 06:49 pm

Krishna Rai

varanasi news
Locked temple found in Varanasi: उत्तर प्रदेश के संभल में सैकड़ों साल पुराने मंदिर को खोलने के बाद अब काशी में भी एक मामला सामने आया है। यहां सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा सहित कई लोगों ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा में सैकड़ों साल से बंद पड़े एक मंदिर को खुलवाने की मांग उठाई है। जिसे लेकर मौके पर पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया है। वहीं रशिद खान ने कहा कि यह उनकी प्रापर्टी है और वहां किसी को पूजा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो जैसा है वैसा ही रहने दिया जाय।
250 साल पुराना है मंदिर
वाराणसी में हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल का दावा है कि मंदिर 250 साल पुराना है, और पिछले 40 साल से मंदिर में ताला मारा गया है। दावा किया गया कि मंदिर को बंद होने से पहले यहां पूजा की जाती थी। मंदिर का ताला खुलवाकर पूजा पाठ शुरू कराने के लिए सीएम योगी को पत्र भी भेजा गया है। मांग लेकर हिंदू संगठन के लोग वाराणसी के पुलिस अधिकारियों से भी मिले।
पुलिसबल की हुई तैनाती
कई सालों से बंद पड़े मंदिर को खुलवाने की मांग पर मदनपुरा चौकी इंचार्ज अजितेश चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंदिर काफी साल से बंद पड़ी है, जिसके कारण मंदिर से जुड़ी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। फिलहाल मौके पर पर्याप्त पुलिसबल की तैनाती की गई है।

Hindi News / Varanasi / संभल के बाद वाराणसी में भी 250 साल पुराने मंदिर में ताला बंद, खुलवाने की मांग पर अड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो