scriptनौजवान बेटे की मौत का लगा सदमा…मां ने ट्रेन से कटकर दी जान, नहीं छूट रहा है परिवार से दुखों का सिलसिला | Patrika News
वाराणसी

नौजवान बेटे की मौत का लगा सदमा…मां ने ट्रेन से कटकर दी जान, नहीं छूट रहा है परिवार से दुखों का सिलसिला

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के राम रायपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय अनिल सिंह बीती रात लगभग 10 बजे परमपुर रिंग रोड की तरफ अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बुलेट में ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

वाराणसीMar 21, 2025 / 07:19 pm

anoop shukla

वाराणसी में नौजवान बेटे की लाश देख सदमे में आई मां ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची GRP ने महिला के क्षत विक्षत शव को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें

Ghazipur murder news: गाजीपुर में डबल मर्डर से मची सनसनी, परिजनों ने किया हंगामा

बुलेट बाइक ट्रक से भिड़ी, युवक की मौत

जिले के लोहता थाना क्षेत्र के राम रायपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह गुरुवार रात करीब दस बजे वह बाइक से परमपुर रिंग रोड से घर आ रहे थे। रास्ते में ट्रक ने विनय की बुलेट में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने विनय को BHU ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां डॉक्टर ने विनय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब से मिली आईडी के जरिए शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी।

बेटे का शव देख मां ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दिया

दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही मृत युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। उनकी मां समलावती देवी भी पहुंचीं और अस्पताल में बेटे का शव देख बेसुध हो गईं। तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें परिजनों ने घर भेज दिया। सुबह परिवार के लोग समलावती को घर में न पाकर बेचैन हो उठे, उनकी खोजबीन शुरू हुई, तभी बनकट गांव के पास एक महिला की लाश मिलने की जानकारी मिली। भागे भागे जब परिजन वहां पहुंचे तो समलावती की लाश देख होश उड़ गए। इधर बेटे विनय और मां की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मां, बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब परिवार में बड़ा बेटा विक्की ही बचा है, चार बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है। विक्की के पिता अनिल सिंह की भी लंबी बीमारी के बाद कुछ महीने पहले ही मौत हो चुकी है।

Hindi News / Varanasi / नौजवान बेटे की मौत का लगा सदमा…मां ने ट्रेन से कटकर दी जान, नहीं छूट रहा है परिवार से दुखों का सिलसिला

ट्रेंडिंग वीडियो