scriptसपा के नए पोस्टर ने बढ़ाई सियासी गर्मी, अखिलेश को बताया श्रीकृष्ण, लिखा- कलयुग के भ्रष्टाचारी मामा का अंत करेंगे अखिलेश | Patrika News
वाराणसी

सपा के नए पोस्टर ने बढ़ाई सियासी गर्मी, अखिलेश को बताया श्रीकृष्ण, लिखा- कलयुग के भ्रष्टाचारी मामा का अंत करेंगे अखिलेश

उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा के बीच पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सपा के एक ओर पोस्टर ने सनसनी मचा दी है। यह पोस्टर वाराणसी में लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव को कृष्‍ण दिखाया गया है।

वाराणसीApr 01, 2025 / 11:04 am

Aman Pandey

SP Poster War ,Akhilesh Yadav as Krishna ,Varanasi Political Controversy, Political Attack on BJP, SP vs BJP Clash ,Krishna Symbolism in Politics, Poster Politics in UP, Yogi vs Akhilesh ,Akhilesh Yadav, Political Narrative ,UP Election 2027 Strategy, , Ganga, Gaushala, , Hindu Religious Symbolism in Politics ,, Krishna vs Kalyug Corruption, Ganga River Politics ,Hindu Sentiments in Elections,
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में एक नया पोस्टर लगाया है। इसमें एक बार फिर अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण बताया गया है। पोस्टर में लिखा है- “गाय, गीता…गंगा के ढोंगी हिमायती चले हैं गोशाला, गोबर और गाय पर बात करने। यदुकुल के वंशज भगवान् श्रीकृष्ण रूपी गोवर्धन धारी व सुदर्शन चक्रधारी अखिलेश यादव करेंगे कलयुग के भ्रष्टाचारी मामा का अंत।” समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा के नाम से लगे ये पोस्टर शहर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

मोदी पर साधा निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टर लगवाने वाले सपा नेता संदीप मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहते हैं कि उन्हें मां गंगा ने काशी बुलाया है। लेकिन फिर भी गंगा लगातार सूख रही हैं, उनमें जल नहीं है। अप्रैल का महीना अभी शुरू हुआ है और गंगा अपने तटों को छोड़ चुकी हैं। नदी के बीचों-बीच बालू के टीले नजर आ रहे हैं। मोदीजी जिस गंगा के नाम पर देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद बने, वही गंगा आज कराह रही हैं। आखिर इसकी वजह क्या है?

Hindi News / Varanasi / सपा के नए पोस्टर ने बढ़ाई सियासी गर्मी, अखिलेश को बताया श्रीकृष्ण, लिखा- कलयुग के भ्रष्टाचारी मामा का अंत करेंगे अखिलेश

ट्रेंडिंग वीडियो