scriptदो किन्नर गुटों में जमकर हुई मारपीट और लूटपाट, 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज  | There was a fierce fight and looting between two transgender groups in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

दो किन्नर गुटों में जमकर हुई मारपीट और लूटपाट, 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज 

Varanasi Crime: वाराणसी में दो किन्नर गुटों के बीच जमकर मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आ रही है। पुलिस ने मामले में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

वाराणसीMay 12, 2025 / 09:56 pm

Nishant Kumar

Varanasi
Varanasi Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने के दो अलग-अलग जगहों पर किन्नरों के बीच मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आ रहा है। मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो दिनों से लगातार किन्नरों के साथ ये घटना हुई है। 

क्या है पूरा मामला ? 

नईबस्ती कोहराना की संजना किन्नर ने बताया कि पिछले 09 मई 2025 यानी शुक्रवार की शाम सके घर पर मनीष उर्फ बाहुबली, दीपक सेठ, राज और आशीष अपने 10 दोस्तों के साथ उसके घर पर धावा बोल दिया। उनलोगों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच की। उनलोगों ने उसे और उसके चेलों संजू, लक्ष्मी, सोमैया और रंजन की पिटाई की और उसके बाद उसकी सोने की अंगूठी लूट ले गए। 

हुकुलगंज में भी वही वारदात 

वाराणसी के हुकुलगंज नईबस्ती के चाहत मिश्रा का कहना है कि अपने गुरु भाइयों के साथ बधाई मांगने जा रही थी। रास्ते में संजू उर्फ सोनू किन्नर, आकाश उर्फ चिरईया, सौम्या उर्फ साहिल किन्नर, संजना किन्नर, इलू उर्फ शंकर जायसवाल और चंदन बिंद ने उसका ऑटो रुकवा लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। 
यह भी पढ़ें

“तोप हो…”,वाराणसी के राजेश सिंह से भीड़ी नेहा सिंह राठौर, फोन पर जमकर हुआ गाली-गलौच, देखें वीडियो

पुलिस ने क्या कहा ? 

मारपीट के बाद आरोही, टीना, सानिया, छोटी, नेहा, कोमल, सिमरन और लाली बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को मनीष उर्फ बाहुबली और संतोष उर्फ पन्नू प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Varanasi / दो किन्नर गुटों में जमकर हुई मारपीट और लूटपाट, 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज 

ट्रेंडिंग वीडियो