scriptVaranasi: बीजेपी विधायक के बेटे की सिंगापुर में मौत, परिवार में मचा कोहराम  | Varanasi: BJP MLA's son dies in Singapore, chaos in the family | Patrika News
वाराणसी

Varanasi: बीजेपी विधायक के बेटे की सिंगापुर में मौत, परिवार में मचा कोहराम 

Varanasi News: वाराणसी के अजगरा विधानसभा के विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की सिंगापुर में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही त्रिभुवन राम और उनकी पत्नी सिंगापुर के लिए रवाना हुए। 

वाराणसीFeb 13, 2025 / 08:20 pm

Nishant Kumar

Varanasi
Varanasi Ajagara News: वाराणसी के अजगरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक त्रिभुवन राम के बेटे रोमिल की संगापुर में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में काहराम मच गया है। रोमिल त्रिभुवन राम के बड़े बेटे थें और उन्होंने सिंगापुर की नागरिकता ली थी। 

सिंगापुर के लिए रवाना हुआ परिवार 

आनन-फानन में भाजपा विधायक त्रिभुवन राम लखनऊ के लिए रवाना हुए। लखनऊ में उनकी पत्नी स्नेहलता समेत पुरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। त्रिभुवन राम को घटना की जानकारी दोपहर में मिली। विधायक त्रिभुवन राम पत्नी स्नेह लता और पुत्र रजत के साथ सिंगापुर रवाना हुए हैं। 

सिंगापुर में ही की थी शादी  

विधायक त्रिभुवन राम के भाई सुमंत राम ने जानकारी दी कि त्रिभुवन राम के दो बेटे, रजत और रोमिल थे। रोमिल की मौत की खबर सिंगापुर से मिली है। दिल्ली से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोमिल सिंगापुर में बस गए थे, जहां उन्होंने रेचल नाम की एक स्थानीय युवती से शादी की थी। इस घटना से विधायक का परिवार शोक में डूबा हुआ है। 
यह भी पढ़ें

भीड़ की वजह से श्रद्धालुओं का हाल बेहाल, बोलें- शिवालय से ज्यादा भीड़ शौचालय में! देखें वीडियो

हार्ट अटैक मौत का कारण 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमिल सिंगापुर में अपने तीन बेटियों के साथ रहते थे। बुधवार की सुबह उनके सीने में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया। घटना की सूचना त्रिभुवन राम को गुरुवार को मिली। इसके बाद परिवार में शोक की लहार दौड़ गई। 

Hindi News / Varanasi / Varanasi: बीजेपी विधायक के बेटे की सिंगापुर में मौत, परिवार में मचा कोहराम 

ट्रेंडिंग वीडियो