सिंगापुर के लिए रवाना हुआ परिवार
आनन-फानन में भाजपा विधायक त्रिभुवन राम लखनऊ के लिए रवाना हुए। लखनऊ में उनकी पत्नी स्नेहलता समेत पुरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। त्रिभुवन राम को घटना की जानकारी दोपहर में मिली। विधायक त्रिभुवन राम पत्नी स्नेह लता और पुत्र रजत के साथ सिंगापुर रवाना हुए हैं।
सिंगापुर में ही की थी शादी
विधायक त्रिभुवन राम के भाई सुमंत राम ने जानकारी दी कि त्रिभुवन राम के दो बेटे, रजत और रोमिल थे। रोमिल की मौत की खबर सिंगापुर से मिली है। दिल्ली से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोमिल सिंगापुर में बस गए थे, जहां उन्होंने रेचल नाम की एक स्थानीय युवती से शादी की थी। इस घटना से विधायक का परिवार शोक में डूबा हुआ है। हार्ट अटैक मौत का कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमिल सिंगापुर में अपने तीन बेटियों के साथ रहते थे। बुधवार की सुबह उनके सीने में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया। घटना की सूचना त्रिभुवन राम को गुरुवार को मिली। इसके बाद परिवार में शोक की लहार दौड़ गई।