scriptएमपी में रंगपंचमी पर इस जिले में बवाल, मकानों में लगाई आग, भारी पुलिस तैनात.. | mp news After death of girl house of accused fire tension in village heavy police deployed | Patrika News
विदिशा

एमपी में रंगपंचमी पर इस जिले में बवाल, मकानों में लगाई आग, भारी पुलिस तैनात..

mp news: विदिशा जिले के गांव में युवती के सुसाइड करने के बाद मुबारिक खां नाम के घर में लोगों ने लगाई आग, दो मकान और जले, एक कार दो बाइक भी खाक…।

विदिशाMar 19, 2025 / 07:05 pm

Shailendra Sharma

vidisha
mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के उमरछा गांव में रंगपंचमी पर बवाल हो गया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालातों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। विवाद की शुरूआत गांव की एक युवती की मौत के बाद हुई। युवती के परिजन ने गांव के ही युवक मुबारिक खां पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद अब अज्ञात लोगों ने मुबारिक खां के घर में आग लगा दी। जिसके बाद हालात बिगड़ गए।
vidisha news

उमरछा गांव में रहने वाली 20 साल की युवती एक दिन पहले देर शाम घर में फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी। युवती के हाथ की नस भी कटी हुई थी और तब परिजन ने गांव के ही रहने वाले मुबारिक खां नाम के युवक को घर से भागते हुए देखने की बात कही थी। इस मामले ने बुधवार को बड़ा रूप ले लिया, परिजन जब युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर वापस गांव लौटे तो अज्ञात लोगों ने मुबारिक खां के घर में आग लगा दी। आग मुबारिक के घर से आसपास के दो और मकान में फैल गई और इतना ही नहीं एक कार व बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें

बीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये…

vidisha baval


आरोपी युवक के घर में आग लगाए जाने की घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया और सूचना मिलते ही एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ गांव पहुंचे और मोर्चा संभाला। SDOP अनूप सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में आरोपी विशेष समुदाय का युवक है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Hindi News / Vidisha / एमपी में रंगपंचमी पर इस जिले में बवाल, मकानों में लगाई आग, भारी पुलिस तैनात..

ट्रेंडिंग वीडियो