scriptकनाडा, पनामा के बाद अब ग्रीनलैंड को भी अमेरिका का हिस्सा बनाना चाहते हैं ट्रंप | After Canada, Panama, now Donald Trump wants to make Greenland also a part of America | Patrika News
विदेश

कनाडा, पनामा के बाद अब ग्रीनलैंड को भी अमेरिका का हिस्सा बनाना चाहते हैं ट्रंप

कनाडा और पनामा के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप एक आइलैंड को अमेरिका का हिस्सा बनाने की इच्छा जताई है।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 11:01 am

Tanay Mishra

donald_trump_.jpg

Donald Trump

कनाडा (Canada) को अमेरिका (United States Of America) का 51वां राज्य बनाने और पनामा नहर (Panama Canal) पर अमेरिकी नियंत्रण की मांग के बाद अब अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक और इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा कि वह ग्रीनलैंड (Greenland) को खरीदना और उस पर अमेरिकी कंट्रोल चाहते हैं। ट्रंप ने जोर देते हुए इसे बेहद जरूरी बताया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूरी दुनिया की राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वतंत्रता के उद्देश्य से अमेरिका को लगता है कि ग्रीनलैंड पर उसका स्वामित्व और कंट्रोल एक बड़ी ज़रूरत है।

पहले भी जाहिर कर चुके हैं इच्छा

फिलहाल ग्रीनलैंड नॉर्थ अमेरिकी आइलैंड का हिस्सा होते हुए डेनमार्क के नियंत्रण में एक स्वायत्त शासी आइलैंड है। ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा बनाने की ट्रंप की यह इच्छा नई नहीं है। अपने पहले कार्यकाल में भी ट्रंप यह इच्छा जता चुके हैं।

ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं

पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप के ग्रीनलैंड को खरीदने के बयान की डेनमार्क के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी। डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन (Mette Frederiksen) ने कहा था कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है। फ्रेडरिकसन ने कहा था कि ग्रीनलैंड डेनिश नहीं है। ग्रीनलैंड ग्रीनलैंड का है। प्रस्तावित ग्रीनलैंड सौदे पर फ्रेडरिक्सन की टिप्पणी के कारण ट्रंप ने डेनमार्क में उनके साथ बैठक रद्द कर दी थी।

यह भी पढ़ें

सत्ता गंवाने के बाद अब बशर अल-असद को लगा एक और झटका, पत्नी ने मांगा तलाक

Hindi News / world / कनाडा, पनामा के बाद अब ग्रीनलैंड को भी अमेरिका का हिस्सा बनाना चाहते हैं ट्रंप

ट्रेंडिंग वीडियो