बाबा वेंगा की स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए डरावनी भविष्यवाणी
बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी हाल ही में सामने आई है, जो स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए है। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2022 तक इंसान स्क्रीन के सामने काफी ज़्यादा समय बिताना शुरू कर देंगे और लोगों की यह लत समय के साथ बढ़ती ही चली जाएगी और ऐसा हुआ भी। 2022 तक इंसानों ने स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल काफी ज़्यादा कर दिया था, जो आज के समय में काफी बढ़ गया है। आज के समय में लगभग पूरी दुनिया को स्मार्टफोन की लत लग चुकी है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार ही लोगों को स्मार्टफोन की आदत लग चुकी है।
स्मार्टफोन की लत नुकसानदायक
स्मार्टफोन की लत न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं है। स्मार्टफोन की लत से लोगों को तनाव, अकेलापन, नींद की समस्या, आपसी संबंधों में दरार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कौन है बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था और उनका जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में हुआ था। बाबा वेंगा एक महिला थी और 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी देखने की क्षमता खो दी थी। 11 अगस्त, 1996 को 84 साल की उम्र में बुल्गारिया (Bulgaria) में उनकी मौत हो गई थी। बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।