scriptअमेरिका के पुलिस ट्रेनिंग कैंप पर बड़ा धमाका, 3 अफसरों की मौत; जांच में जुटी टीम | Patrika News
विदेश

अमेरिका के पुलिस ट्रेनिंग कैंप पर बड़ा धमाका, 3 अफसरों की मौत; जांच में जुटी टीम

लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसमें तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। धमाका बम निरोधक वाहन के पास हुआ। जांच एजेंसियां मौके पर हैं और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं

भारतJul 19, 2025 / 09:09 am

Mukul Kumar

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

अमेरिका में पुलिस ट्रेनिंग कैंप पर बड़ा धमाका हुआ है। इसमें तीन अधिकारियों की मौत हो गई है। यह धमाका दक्षिणी कैलिफोर्निया के पुलिस ट्रेनिंग फैसिलिटी में हुआ है।

लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग ने शुक्रवार को एक्स पर विस्फोट की जानकारी दी। इसके साथ इस घटना को गंभीर भी बताया गया। यह धमाका पूर्वी लॉस एंजिल्स में बिस्कैलुज सेंटर अकादमी प्रशिक्षण में सुबह 7:30 बजे हुआ।

घटनास्थल पर पहुंची जांच टीम

विभाग ने कहा कि तीन अधिकारियों की मौत हो गई है और अब इस मामले में टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि धमाके के वक्त मृतक किसी प्रकार के विस्फोटक को संभाल रहे थे।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने इसे एक ‘भयावह घटना’ बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे एजेंट घटनास्थल पर हैं और हम और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक्स पर उनके द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम को विस्फोट के बारे में जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि मेयर का आपातकालीन सेवा कार्यालय शेरिफ विभाग के साथ कॉर्डिनेट कर रहा है और स्थिति पर कड़ी नजर रखते हुए पूरी सहायता प्रदान कर रहा है।

बम निरोधक दस्ते का मुख्यालय है बिस्कैलुज सेंटर अकादमी प्रशिक्षण केंद्र

लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग, अल्कोहल, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो और एलएपीडी बम निरोधक दस्ता प्रशिक्षण केंद्र में इस घटना के बाद सहायता कर रहे हैं।
बिस्कैलुज सेंटर अकादमी प्रशिक्षण केंद्र शेरिफ विभाग की विशेष प्रवर्तन इकाइयों और बम निरोधक दस्ते का मुख्यालय है। यह घटना दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगभग 40 वर्षों में कानून प्रवर्तन से संबंधित सबसे घातक है। विस्फोट के सटीक कारण की जांच अभी चल रही है।

Hindi News / World / अमेरिका के पुलिस ट्रेनिंग कैंप पर बड़ा धमाका, 3 अफसरों की मौत; जांच में जुटी टीम

ट्रेंडिंग वीडियो