बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में भुट्टो ने भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते हुए धमकी दी, “सिंधु दरिया पाकिस्तान का है और पाकिस्तान का ही रहेगा। हम हमेशा से ही इसके वारिस हैं और रहेंगे। भारत इसका पानी नहीं रोक सकता। या तो सिंधु नदी में पाकिस्तान का पानी बहेगा या भारत का खून।”
“भारत के हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान तैयार”
भुट्टो ने आगे कहा, “भारत की आबादी ज़्यादा होने से वो यह नहीं तय कर सकते कि सिंधु नदी का पानी किसका है। पाकिस्तान की जनता बहादुर है और हम डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। बॉर्डर पर हमारी सेना, भारत के हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।”
“मोदी ने पाकिस्तान पर लगाया झूठा आरोप”
भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister
Narendra Modi) पर भी निशाना साधा और कहा, “भारत ने पहलगाम में हुए हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। अपनी कमज़ोरियों को छिपाने और अपनी जनता को मूर्ख बनाने के लिए, मोदी ने पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाए हैं और सिंधु जल संधि को एकतरफा तरीके से रद्द कर दिया है। यह सरासर गलत है। हम भारत के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे और उन्हें सिंधु नदी पर बांध बनाने या इसका पानी पाकिस्तान आने से रोकने नहीं देंगे। भले ही हमारी सोच, सरकार की सोच से अलग है, लेकिन इस मामले में हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं।”