scriptपाकिस्तान में बम धमाका, 3 पुलिसकर्मियों की मौत और 16 घायल | Bomb blast killed three police personnel in Pakistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में बम धमाका, 3 पुलिसकर्मियों की मौत और 16 घायल

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में आज बम धमाके में तीन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतApr 15, 2025 / 03:00 pm

Tanay Mishra

Blast in Pakistan

Blast in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में बम धमाका (Bomb Blast) होना कोई असामान्य बात नहीं है। अक्सर ही पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर बम धमाकों के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक और मामला पाकिस्तान में आज, मंगलवार, 15 अप्रैल को सामने आया है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के मस्तुंग (Mastung) जिले में आज बम धमाका हुआ है। यह धमाका दश्त रोड पर पुलिस के एक व्हीकल को निशाना बनाते हुए किया गया।

3 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में आज हुए इस बम धमाके में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

16 पुलिसकर्मी घायल

इस हादसे में 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।


यह भी पढ़ें

माँ ने बच्चियों से छीना आईपैड तो पुलिस ने किया गिरफ्तार


किसने दिया हमले को अंजाम?

बलूचिस्तान प्रांत में पुलिस के व्हीकल को निशाना बनाते हुए धमाके में रिमोट से कंट्रोल होने वाले बम का इस्तेमाल किया गया। ऐसे में इस बात की पुख्ता संभावना है कि बलूच विद्रोहियों के किसी संगठन ने इस हमले को अंजाम दिया है। फिलहाल किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में बलूचिस्तान में सेना और पुलिस के खिलाफ इस तरह के हमलों में इजाफा हुआ है।

बलूचिस्तान में बढ़ रही अस्थिरता

बलूचिस्तान में बढ़ती अस्थिरता के कारण बलूच विद्रोही सेना और पुलिस को निशाना बना रहे हैं। वहीं सेना भी बलूच विद्रोहियों के आंदोलन को दबाने की पूरी कोशिश कर रही है। बलूच विद्रोहियों की एक ही मांग है कि बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग कर दिया जाए।


यह भी पढ़ें

गाज़ा में सीज़फायर के लिए इज़रायल का प्रस्ताव, रखी ऐसी शर्त जो हमास को नहीं मंजूर

Hindi News / World / पाकिस्तान में बम धमाका, 3 पुलिसकर्मियों की मौत और 16 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो