31 लोगों की मौत
बोलीविया के टॉमस फ्रियास प्रांत के योकाला में पोटोसी और ओरुरो को जोड़ने वाले हाईवे पर बस के पलटकर गहरे गड्ढे में गिरने से 31 लोगों की मौत हो गई। इनमें से कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ लोग अस्पताल ले जाते समय मर गए। वहीं कुछ लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी।
15 लोग घायल
इस बस एक्सीडेंट में 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 4 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?
पुलिस ने बताया कि बस के तेज़ स्पीड में होने से अचानक ड्राइवर का कंट्रोल खो गया, जिससे वो हाईवे से पलटकर गड्ढे में गिर गई। पुलिस (
Police) के प्रवक्ता ने बताया कि सड़क के जिस हिस्से में यह हादसा हुआ, वहाँ शार्प और खड़ी ढलानें हैं, जिससे एक्सीडेंट्स का खतरा बढ़ जाता है।