पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने शेयर किया वीडियो
इससे पहले, घटना के वायरल वीडियो को साझा करते हुए ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि यह न सिर्फ दुनियाभर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को आहत करने वाला है। घटना के बाद भारतीय समुदाय में नाराजगी है और कनाडा में धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इन वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है।
‘कोई नफरत हमें डिगा नहीं सकती’
इस घटना का वीडियो टोरंटो निवासी सांगना बजाज ने रविवार को इंस्टाग्राम पर साझा किया था। वीडियो में वह भजन-कीर्तन करती दिखाई देती हैं। जैसे ही रथयात्रा कम भीड़ वाले इलाके में पहुंचती है, सड़क पर टूटे अंडे बिखरे नजर आते हैं। बजाज ने दावा किया कि पास की एक इमारत से अंडे फेंके गए। उन्होंने इसे नस्लभेद से जोड़ते हुए लिखा, हमें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन हम रुके नहीं। जब भगवान जगन्नाथ सड़कों पर हों, तो कोई नफरत हमें नहीं डिगा सकती।
यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में हिंदू धर्म के लोगों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी कई बार की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी भारत सरकार ने इसका कड़ा विरोध जताया है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।