कौन होगा दलाई लामा का उत्तराधिकारी?
हिमाचल के धर्मशाला में बुधवार को 15वां तिब्बती धार्मिक सम्मेलन शुरू हुआ है। 3 दिवसीय इस सम्मेलन पर दलाई लामा ने वीडियो मैसेज के ज़रिए साफ कर दिया कि उनके उत्तराधिकारी का फैसला उनके निधन के बाद होगा और वो भी तिब्बती बौद्ध परंपराओं के अनुसार। अपने उत्तराधिकारी के चयन की ज़िम्मेदारी दलाई लामा ने ‘गादेन फोडंग ट्रस्ट’ को सौंपी है और यह भी बताया है कि इस काम में कोई अन्य व्यक्ति, संगठन या सरकार दखलअंदाज़ी नहीं कर सकती।
चीन हुआ नाराज़, कहा – “हमसे मंज़ूरी लेनी ज़रूरी”
दलाई लामा के इस बयान से चीन नाराज़ हो गया है। चीन की तरफ से साफ कर दिया गया है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन पर चीन की मंज़ूरी लेनी ज़रूरी है। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चयन चीन की केंद्र सरकार की मंज़ूरी लेने के बाद ही किया जाएगा।
दलाई लामा और तिब्बती समुदाय ने चीन के दावे को किया खारिज
चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया है कि सिर्फ वो ही दलाई लामा के उत्तराधिकारी को मंज़ूरी देने का अधिकार रखते हैं। हालांकि दलाई लामा और तिब्बती समुदाय की तरफ से चीन के इस दावे को खारिज कर दिया गया है। दलाई लामा ने साफ कर दिया है कि चीन के पास इस तरह का कोई अधिकार नहीं है।