डाइट कोक बटन की हुई वापसी
ट्रंप की ओवल ऑफिस में वापसी के साथ ही डाइट कोक बटन (Diet Coke Button) की भी वापसी हो गई है। टॉप को डाइट कोकाकोला (Diet Coca-Cola) काफी पसंद है। ऐसे में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने ओवल ऑफिस में यह बटन लगवाया था। यह बटन ओवल ऑफिस की रेसोल्यूट डेस्क पर ट्रंप के दाहिने ओर लगा है। डाइट कोक बटन दबाने पर उनके सामने डाइट कोक का रेड कैन पेश किया जाता था। जानकारी के अनुसार ट्रंप दिन में एक से ज़्यादा डाइट कोक पी लेते हैं। बाइडन ने हटवाया था बटन
ट्रंप का पहला कार्यकाल खत्म होने के बाद जब जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, तो उन्होंने ओवल ऑफिस से डाइट कोक बटन हटवा दिया था। पर अब बाइडन का कार्यकाल खत्म हो चुका है और एक बार फिर से ट्रंप का कार्यकाल शुरू हो चुका है और राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की दूसरी पारी के दौरान डाइट कोक बटन की भी दूसरी पारी शुरू हो गई है।
हर राष्ट्रपति करता है बदलाव
हर राष्ट्रपति पद पर रहते हुए व्हाइट हाउस और ओवल ऑफिस में कुछ बदलाव करता है। राष्ट्रपति अपनी पसंद के अनुसार व्हाइट हाउस और ओवल ऑफिस की स्टाइल में कस्टमाइज़ेशन करता है। ट्रंप का ओवल ऑफिस में डाइट कोक बटन लगवाना उसी कस्टमाइज़ेशन का हिस्सा है। अब ट्रंप ओवल ऑफिस में काम करने के दौरान फिर डाइट कोक का लुत्फ उठा सकेंगे।