विस्थापित फिलिस्तीनियों ने किया उत्तरी गाज़ा लौटना शुरू
इज़रायल-हमास युद्ध (
Israel-Hamas War) की वजह से लाखों फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए थे। जान बचाने के लिए उन्हें अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। इज़रायली सेना ने भी फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाज़ा छोड़ने की चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग आनन-फ़नान में उत्तरी गाज़ा छोड़कर चले गए थे। हालांकि अब युद्ध-विराम लागू होने के बाद फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाज़ा लौटना शुरू कर दिया है।
इज़रायल ने दिया ग्रीन सिग्नल
फिलिस्तीनियों को उनके घर लौटने का ग्रीन सिग्नल इज़रायल की तरफ से भी मिल गया है। इज़रायल की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जिन गाज़ावासियों को युद्ध की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ा है, वो अब अपने घर लौट सकते हैं।
बंधकों की रिहाई का सिलसिला शुरू
सीज़फायर के समझौते के अनुसार दोनों पक्षों के बीच बंधकों की रिहाई का सिलसिला शुरू हो गया है। इज़रायल ने युद्ध-विराम के बाद कई फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है। वहीं हमास भी दो बार में इज़रायल के 7 बंधकों को रिहा कर चुका है। जल्द ही हमास 6 और इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा।
बड़ी संख्या में लोग हुए घर रवाना
इज़रायल के ग्रीन सिग्नल के बाद बड़ी संख्या में गाज़ावासी अपने घर लौट रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग गाड़ियों और ट्रकों में भरकर उत्तरी गाज़ा लौट रहे हैं।