scriptडोनाल्ड ट्रंप ने दी सीरिया को बड़ी राहत, प्रतिबंध हटाने का किया ऐलान | Donald Trump announces plan to lift sanctions on Syria | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने दी सीरिया को बड़ी राहत, प्रतिबंध हटाने का किया ऐलान

Trump’s Middle East Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति इस समय मिडिल ईस्ट देशों की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने सीरिया को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है।

भारतMay 14, 2025 / 10:45 am

Tanay Mishra

Donald Trump in Saudi Arabia

Donald Trump in Saudi Arabia

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 13 से 16 मई के दौरान अरब देशों (Middle East Countries) की यात्रा पर हैं। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का यह पहला राजकीय दौरा है और इस दौरान वह पहले सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचे, उसके बाद कतर (Qatar) जाएंगे और फिर संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates – UAE) की यात्रा करेंगे। मंगलवार को सऊदी अरब में ट्रंप ने एक इंवेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए सीरिया (Syria) को बड़ी राहत देने का ऐलान किया।

सीरिया से प्रतिबंध हटाएगा अमेरिका

ट्रंप ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद (Riyadh) में एक इंवेस्टमेंट फोरम में हिस्सा लिया और इस दौरान संबोधित करते हुए सीरिया से प्रतिबंध घटाने का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि वह सीरिया को मौका देना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने सीरिया से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा कि उनका यह फैसला अमेरिका के सीरिया से संबंधों को सुधार की दिशा में पहला कदम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले ही सीरिया में तख्तापलट हुआ है।

यह भी पढ़ें

भारतवंशी अनीता आनंद बनी कनाडा की नई विदेश मंत्री, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ



सीरिया ने किया ट्रंप के फैसले का स्वागत

सीरिया से प्रतिबंध हटाने के ट्रंप के फैसले का सीरियाई सरकार ने स्वागत किया। सीरियाई सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ट्रंप का यह फैसला सीरिया की जनता के लिए एक बेहद ही सकारात्मक कदम है, जिसका उन्हें काफी फायदा मिलेगा।


यह भी पढ़ें

भारत ने खेला ऐसा दांव कि चीन हैरान, ‘ड्रैगन’ को हुआ भारी नुकसान



दोनों देशों के बीच हुआ 600 बिलियन डॉलर्स का समझौता

ट्रंप के सऊदी अरब दौरे के दौरान इस दोनों देशों के बीच 600 बिलियन डॉलर्स का समझौता हुआ। इसमें डिफेंस, एआई, एनर्जी जैसे सेक्टर्स शामिल हैं। डिफेंस की बात करें, तो 600 बिलियन डॉलर्स में से करीब 142 बिलियन डॉलर्स तो सिर्फ डिफेंस सेक्टर पर खर्च होंगे। डिफेंस डील के तहत अमेरिका की तरफ से सऊदी अरब को कई हथियार और डिफेंस सर्विसेज़ दी जाएंगी।

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप ने दी सीरिया को बड़ी राहत, प्रतिबंध हटाने का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो