सीरिया से प्रतिबंध हटाएगा अमेरिका
ट्रंप ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद (Riyadh) में एक इंवेस्टमेंट फोरम में हिस्सा लिया और इस दौरान संबोधित करते हुए सीरिया से प्रतिबंध घटाने का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि वह सीरिया को मौका देना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने सीरिया से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा कि उनका यह फैसला अमेरिका के सीरिया से संबंधों को सुधार की दिशा में पहला कदम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले ही सीरिया में तख्तापलट हुआ है।
सीरिया ने किया ट्रंप के फैसले का स्वागत
सीरिया से प्रतिबंध हटाने के ट्रंप के फैसले का सीरियाई सरकार ने स्वागत किया। सीरियाई सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ट्रंप का यह फैसला सीरिया की जनता के लिए एक बेहद ही सकारात्मक कदम है, जिसका उन्हें काफी फायदा मिलेगा।
दोनों देशों के बीच हुआ 600 बिलियन डॉलर्स का समझौता
ट्रंप के सऊदी अरब दौरे के दौरान इस दोनों देशों के बीच 600 बिलियन डॉलर्स का समझौता हुआ। इसमें डिफेंस, एआई, एनर्जी जैसे सेक्टर्स शामिल हैं। डिफेंस की बात करें, तो 600 बिलियन डॉलर्स में से करीब 142 बिलियन डॉलर्स तो सिर्फ डिफेंस सेक्टर पर खर्च होंगे। डिफेंस डील के तहत अमेरिका की तरफ से सऊदी अरब को कई हथियार और डिफेंस सर्विसेज़ दी जाएंगी।