Donald Trump Swearing In Ceremony Live: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है। समारोह में जो बाइडन और कमला हैरिस समेत एलन मस्क, हिलेरी क्लिंटन, इवांका ट्रंप समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है।
नई दिल्ली•Jan 20, 2025 / 11:39 pm•
Tanay Mishra
Donald Trump Inauguration Live Update
ट्रंप ने अपने भाषण में भगवान को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले सभी लोग, भले ही वो किसी भी धर्म के हो, या कहीं से भी कानूनी तौर पर अमेरिका में आए हैं, वो सभी उनके देशवासी हैं और वह अपने देशवासियों के लिए लड़ेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह सभी देशवासियों के साथ मिलकर अमेरिका को एक बार फिर सबसे महान देश बनाने और इसका खोया सम्मान लौटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि आने वाले 4 साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होंगे। ट्रंप ने सभी को धन्यवाद कह्ते हुए कामना जताई कि भगवान की कृपा सभी पर बनी रहे। इसके साथ ही ट्रंप ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपना भाषण खत्म किया।
ट्रंप ने साफ कर दिया कि वह मैक्सिको से लगती बॉर्डर को सुरक्षित बनाएंगे और मैक्सिको से गैरकानूनी तरह से अमेरिका आने की कोशिश करने वाले लोगों को रोकेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अपराध और आतंकवाद से लड़ाई जारी रखेंगे।
ट्रंप ने अपने भाषण में एक बार फिर अमेरिका को महान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने 'Make America Great Again' के अपने स्लोगन को सच बनाने के लिए सभी अमेरिकियों का साथ मांगा।
ट्रंप ने अपने भाषण में चीन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चीन पनामा नहर का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करता है और हम ऐसा नहीं होने देंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में एक बार फिर गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि वह इसका नाम गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे।
रविवार को हमास ने 471 दिन बाद इज़रायल की 3 महिला बंधकों को रिहा किया। ट्रंप ने अपने भाषण में इस बात का क्रेडिट लिया।
ट्रंप ने अपने भाषण में कई बातें कही। ट्रंप ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में अमेरिकी सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल रोटुंडा में मौजूद जो बाइडन, कमला हैरिस समेत तमाम बड़ी हस्तियों के सामने ही अपने उद्घाटन भाषण में जो बाइडन प्रशासन की जमकर आलोचना की। उन्होंने बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त करार दिया। उन्होंने कहा कि बाइडन सरकार की क्षमता ने ही अमेरिका को खतरे में डाला। अब ट्रंप प्रशासन अमेरिका में निष्ठा, अखंडता और क्षमता को वापस लेकर आएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ
ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद अपना उद्घाटन भाषण शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत यह कहते हुए की है कि वह हमेशा अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है।
डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन के साथ कैपिटल हिल पहुंच गए हैं। वह कुछ देर में कैपिटल रोटुंडा में राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं। व्हाइट हाउस में बाइडन परिवार ने उनका स्वागत किया।
वाशिंगटन डीसी में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में अब वाशिंगटन DC के मेयर म्यूरियल बोसर ने यातायात और पैदल यात्री प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है। ये नियम उद्घाटन समारोह के कुछ घंटे पहले लागू हो जाएंगे। इसके तहत मुख्य मार्गों पर बैरिकेंडिंग लगाकर यातायात अवरुद्ध किया गया हैं। सहूलियत के लिए डायवर्जन किया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप के निमंत्रण पर भारत से कल्पेश मेहता और पंकज बंसल भी शामिल होंगे। कल्पेश मेहता भारत में डोनाल्ड ट्रंप की मालिकाना हक वाली कंपनी के लिए ट्रंप टावर्स (Trump Towers) बनाते हैं। कल्पेश की कंपनी ट्राइबेका डेवलपर्स लाइसेंस्ड पार्टनर है और भारत में ट्रंप टावर बनाती है। वहीं पंकज M3M इंडिया के डायरेक्टर हैं। वे गुरुग्राम में ट्रंप टॉवर्स का प्रोजेक्ट बनाते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग, इटली का प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, UK के दक्षिणपंथी नेताऔर राजदूत निगेल फराज, जर्मनी के राजदूत टीनो क्रुपल्लास, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल बोल्सोनारो शामिल होंगी।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी पत्नी रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) के साथ बीते दिन अमेरिका पहुंच चुके हैं। उन्होंने रविवार को डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात भी की थी और प्री-शपथ डिनर में शिरकत की। डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था।
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी नेतृत्व को लेकर अमेरिका के दुश्मन ईरान (Iran) का एक बड़ा बयान सामने आया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाकेई ने सोमवार को कहा कि ईरान को ट्रंप से उम्मीद लगाकर बैठा है कि वे ईरान को लेकर एक यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाएंगे और क्षेत्र के देशों के हितों के प्रति सम्मान दिखाएंगे। AFP समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक ट्रम्प के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण से पहले ईरानी प्रवक्ता ने कहा कि "हमें उम्मीद है कि नई अमेरिकी सरकार के दृष्टिकोण और नीतियां यथार्थवादी होंगी। वे अंतर्राष्ट्रीय कानून और ईरानी राष्ट्र सहित पूरे क्षेत्र के राष्ट्रों के हितों और इच्छाओं के प्रति सम्मान पर आधारित होंगी।"
कैथोलिक चर्च के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने डोनाल्ड ट्रंप के लाखों अप्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने के फैसले की निंदा की है। AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक पोप फ्रांसिस ने कहा कि "अगर यह सच है, तो यह शर्मनाक होगा, क्योंकि इससे उन गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिनके पास कुछ भी नहीं है। ये नहीं चलेगा! यह चीजों को हल करने का तरीका नहीं है। इस तरह से चीजें हल नहीं होती हैं।"
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति बनने के बाद पहली प्राथमिकता में अप्रवासियों को बाहर निकालने का ऐलान किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें-
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) ने डोनाल्ड ट्रंप को उनकी शपथ के पहले बधाई दी है। कीर स्टार्मर ने की तरफ से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि “अटलांटिक के पार दोस्ती की गहराई जारी रहेगी। यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच विशेष संबंध आने वाले सालों में भी फलते-फूलते रहेंगे।”
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर एलन मस्क के साथ मिलकर जमकर डांस किया। एरिजोना में आयोजित की गई इस रैली में अपना भाषण खत्म करने के बाद कार्यक्रम के आखिर में ट्रम्प ने डिस्को बैंड विलेज पीपल के साथ डांस किया। उन्होंने अपना 1970 का हिट गीत “YMCA” पेश किया। इस गाने पर ट्रंप ने जमकर कदम थिरकाए। बता दें कि ये गाना डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान का अनौपचारिक गाना बन गया था।
शपथ ग्रहण के दो दिन पहले इसकी जगह बदली गई थी। डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण पहले कैपिटल हिल के सामने होना था लेकिन अब ये इमारत के भीतर होगा। ये 40 सालों में पहली बार है, जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की जगह बदली गई हो। बीती शुक्रवार रात (वाशिंगटन, डीसी, स्थानीय समय) नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि वाशिंगटन (Washington) में बहुत ज्यादा सर्दी होने के चलते अब ये समारोह बाहर खुले में नहीं बल्कि कैपिटल हिल के भीतर आयोजित होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें-
शपथ ग्रहण (Trump Oath Ceremony) की पूर्व संध्या पर डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रवासन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे पदभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों के भीतर अवैध प्रवासियों पर छापेमारी शुरू करेंगे और उन्हें बाहर निकालेंगे। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका की सीमाओं पर आक्रमण को रोकने जा रहे हैं। जिसके तहत लाखों अप्रवासियों को अमेरिका से निकाला जाएगा। यहां पूरी खबर पढ़ें-
डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में 1955 में अपनी मां की तरफ से दी गई बाइबिल और 1861 में अब्राहम लिंकन के शपथ ग्रहण समारोह में इस्तेमाल की गई मखमली जिल्द वाली लिंकन बाइबिल से शपथ ग्रहण करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें
डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर (स्थानीय समय) दिए गए भाषण (Donald Trump rally on eve of inauguration) में बड़ा ऐलान किया है, उसमें उन्होंने कहा है कि एक बार राष्ट्रपति बनने के बाद वे “महिलाओं के खेलों से पुरुषों को दूर रखने” के लिए कार्रवाई करेंगे। वे ट्रांसजेंडर्स को महिला टीमों से बाहर निकालेंगे। ट्रंप ने कहा कि वे सिर्फ दो लिंगों, पुरुष और महिला की पहचान करने की आधिकारिक नीति बनाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने ट्रांसजेंडर्स (Transgender) को स्कूल-कॉलेजों से बाहर निकालने के आदेश पर फैसला लेने का ऐलान कर दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ घंटे पहले ही क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने सोमवार को 109,000 डॉलर से ऊपर का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ है। इस तरह बिटकॉइन 109,241 डॉलर के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया है। ये तब ये है जब, डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च कर दी है।
Hindi News / World / Donald Trump Inauguration LIVE Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने ली शपथ, बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति