पुतिन से मुलाकात ज़रूरी
ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस (Oval Office) में मीडिया से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए। रूस-यूक्रेन युद्ध और पुतिन से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने जवाब दिया कि पुतिन से उनकी मुलाकात ज़रूरी है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन उनसे मिलना चाहते हैं और वः भी पुतिन से मिलना चाहते हैं। ऐसे में जल्द ही दोनों की मुलाकात संभव है।
युद्ध-विराम आवश्यक
ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यूक्रेन में हर दिन कई सैनिक मर रहे हैं और इनमें दोनों पक्षों के सैनिक शामिल हैं। ट्रंप ने सैनिकों के इस तरह मरने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस युद्ध पर विराम लगाना आवश्यक है।
पुतिन पहले ही जता चुके हैं ट्रंप से मिलने की इच्छा
रूसी राष्ट्रपति पुतिन पहले ही ट्रंप से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच मीटिंग की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ट्रंप और पुतिन, कब और कहाँ मिल सकते हैं, पर दोनों के बीच मुलाकात जल्द ही हो सकती है।