ट्रंप ने दिया अमेरिकी शिक्षा विभाग को बंद करने का आदेश
ट्रंप ने अमेरिकी शिक्षा विभाग (U.S. Department Of Education) को बंद करने का आदेश दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 20 मार्च को छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी में संघीय शिक्षा विभाग को बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान वादा किया था कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद वह शिक्षा विभाग को बंद करेंगे और अब उन्होंने ऐसा करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। बंद होगा 46 साल पुराना डिपार्टमेंट
ट्रंप के आदेश से अमेरिका में करीब 46 साल से चल रहा डिपार्टमेंट बंद हो जाएगा। फिलहाल शिक्षा विभाग का बजट 20 लाख करोड़ रुपये है और ट्रंप ने इसे फिजूलखर्ची बताया है। ट्रंप ने कहा कि शिक्षा विभाग कोई बैंक नहीं है और इसी वजह से इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि इसे बंद करने के लिए कांग्रेस के एक अधिनियम की ज़रूरत पड़ेगी, जिसके लिए वोटिंग होगी। ऐसे में सभी राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों की ज़िम्मेदारी संघीय सरकार नहीं, बल्कि राज्य सरकार और स्थानीय समुदायों की होगी। ट्रंप के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसका पालन करने की बात कही।