scriptUSAID क्या है? जिसे Donald Trump करना चाहते हैं बंद, एलन मस्क बताते हैं ‘आपराधिक संगठन’ | Donald Trump wants to shut down USAID Elon Musk calls criminal organization | Patrika News
विदेश

USAID क्या है? जिसे Donald Trump करना चाहते हैं बंद, एलन मस्क बताते हैं ‘आपराधिक संगठन’

यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की स्थापना 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के प्रशासन के तहत की गई थी और यह अमेरिकी सरकार की मानवीय शाखा है।

भारतFeb 05, 2025 / 05:01 pm

Akash Sharma

Donald Trump and Elon Musk

Donald Trump and Elon Musk

एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस बात पर सहमत हैं कि यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) को ‘बंद’ किया जाना चाहिए। बता दें कि US एजेंसी को लेकर तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं जब इसकी फंडिंग पर रोक लगा दी गई और इसके दर्जनों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया।

डोनाल्ड ट्रंप से मस्क ने की बात

CNN के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने सोमवार एक्स स्पेसेस के साथ बातचीत में कहा, “USAID के संबंध में मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विस्तार से चर्चा की। डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर सहमत हुए कि हमें इसे बंद कर देना चाहिए।” X के मालिक ने कहा कि उन्होंने कई बार डोनाल्ड ट्रंप से इस बारे में बात की है। इसके बाद ही US राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि वह इस अमेरिकी एजेंसी को बंद करना चाहते हैं, जो सालाना अरबों डॉलर की मानवीय सहायता और विकास निधि वितरित करती है।

USAID को मस्क ने इसलिए बताया आपराधिक संगठन

बता दें कि एलन मस्क की यह टिप्पणी USAID के दो शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को शनिवार रात प्रशासनिक अवकाश पर भेजे जाने के बाद आई। दरअसल, दोनों शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGI) के सदस्यों को एजेंसी के सिस्टम तक पहुंच देने से मना कर दिया था। DOGI कर्मियों ने कानून प्रवर्तन को बुलाने की वॉर्निंग दी थी। हालांकि, DOGI कर्मफाइलों तक पहुंचने में कामयाब रहे। इस घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने USAID को एक आपराधिक संगठन बताया। पिछले हफ्ते USAID के लगभग 60 वरिष्ठ कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था। उन सभी पर आरोप था कि वे 90 दिनों के लिए विदेशी सहायता को रोकने के ट्रंप के कार्यकारी आदेश को दरकिनार करने की कोशिश कर रहे थे।

क्या है USAID ?

USAID की स्थापना 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के प्रशासन के दौरान की गई थी। USAID अमेरिकी सरकार की मानवीय शाखा है जो गरीबी को कम करने, बीमारियों का इलाज करने, अकाल और प्राकृतिक आपदाओं में राहत और मदद के लिए दुनिया भर में सालाना अरबों डॉलर वितरित करती है। USAID की गतिविधियों की समीक्षा और संभावित पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत किया है, ताकि दक्षता को अधिकतम किया जा सके और संचालन को राष्ट्रीय हित के साथ संरेखित किया जा सके। विदेश विभाग और अन्य प्रासंगिक संस्थाएं USAID के कुछ ब्यूरो, कार्यालयों और मिशनों को पुनर्गठित करने और उन्हें समाहित करने के लिए कांग्रेस और उपयुक्त समितियों के साथ परामर्श करेंगी। USAID कुछ मिशनों, ब्यूरो और कार्यालयों को राज्य विभाग में स्थानांतरित, पुनर्गठित और एकीकृत कर सकता है, और एजेंसी के शेष हिस्से को लागू कानून के अनुरूप समाप्त किया जा सकता है।

Hindi News / World / USAID क्या है? जिसे Donald Trump करना चाहते हैं बंद, एलन मस्क बताते हैं ‘आपराधिक संगठन’

ट्रेंडिंग वीडियो