27 लोग घायल
ताइवान में आए भूकंप की वजह से किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि 27 लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ लोगों को मामूली चोटें आई, पर कुछ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हालांकि सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
लोग कांपे, कई घर ध्वस्त
ताइवान में आए इस भूकंप की वजह से लोग कांप उठे। लोगों को डर की वजह से अपने घरों से भागकर बाहर निकलना पड़ा। कई घर इस भूकंप की वजह से ध्वस्त हो गए। साथ ही कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। घरों के ध्वस्त होने की वजह से लोग उसके मलबे के नीचे फंस गए, जिन्हें बचावकर्मियों ने निकाला।
लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर
भूकंप की वजह से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाके से जहाँ घरों को ज़्यादा नुकसान हुआ, वहाँ से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भूकंप के बाद कुछ आफ्टरशॉक्स भी आए, जिनसे लोग कांप उठे। हालांकि आफ्टरशॉक्स से कोई भी घायल नहीं हुआ और न ही खास नुकसान हुआ।