अगले साल मंगल पर रॉकेट भेजेंगे एलन
एलन ने जानकारी दी कि वह अगले सा मंगल ग्रह पर रॉकेट भेजेंगे। यह रॉकेट स्पेसएक्स कंपनी का स्टारशिप रॉकेट होगा और इसे अगले साल, यानी कि 2026 के अंत तक मंगल पर जाने के लिए लॉन्च किया जाएगा।रोबोट को भी भेजा जाएगा साथ
एलन ने बताया कि मंगल ग्रह पर सिर्फ स्टारशिप रॉकेट को ही नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उसके साथ टेस्ला (Tesla) के एक मानवीय रोबोट ऑप्टिमस (Optimus) को भी मंगल ग्रह पर भेजा जाएगा।इंसानों को मंगल पर भेजने की कब से होगी शुरुआत?
एलन ने बताया कि स्टारशिप रॉकेट लॉन्च करने के बाद इंसानों को भी मंगल पर भेजने की तैयारियाँ शुरू कर दी जाएंगी। एलन की कोशिश रहेगी कि 2029 से इंसानों को भी मंगल ग्रह पर भेजने की शुरुआत कर दी जाए। यह भी पढ़ें