scriptएलन मस्क ने साधा जस्टिन ट्रूडो पर निशाना, कहा – “लड़की, अब तुम नहीं हो कनाडा की गवर्नर” | Elon Musk takes dig at Justin Trudeau, says girl you are not Governor of Canada anymore | Patrika News
विदेश

एलन मस्क ने साधा जस्टिन ट्रूडो पर निशाना, कहा – “लड़की, अब तुम नहीं हो कनाडा की गवर्नर”

Musk Throws Shade At Trudeau: कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाए जाने के मामले पर पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान का जवाब देते हुए एलन मस्क ने उन पर निशाना साधा है।

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 11:23 am

Tanay Mishra

Elon Musk takes a dig at Justin Trudeau

Elon Musk takes a dig at Justin Trudeau

अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समय-समय पर कनाडा (Canada) को अमेरिका का 51वां बनाने की बात करते रहते हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप तो पनामा नहर (Panama Canal), ग्रीनलैंड (Greenland) और गल्फ ऑफ मैक्सिको (Gulf Of Mexico) को भी अमेरिका का हिस्सा बनाना चाहते हैं। हालांकि ट्रंप को इसके लिए ग्लोबल लीडर्स के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। कनाडा के कई नेता ट्रंप के लगातार उनके देश को अमेरिका का हिस्सा बनाए जाने के बयानों की आलोचना कर रहे हैं। कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भी यह साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होगा।

कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं

कनाडा के पूर्व पीएम ट्रूडो ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए साफ कर दिया है कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है। ट्रूडो ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि कनाडा और अमेरिका के वर्कर्स और समुदायों को एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से फायदा मिलता है। इस पोस्ट के ज़रिए ट्रूडो ने कनाडा के अमेरिका का 51वां राज्य बनने की अटकलों पर विराम लगा दिया।

मस्क ने साधा ट्रूडो पर निशाना

ट्रूडो की सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने कनाडा के पूर्व पीएम पर निशाना साधा। मस्क ने ट्रूडो की सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “लड़की, तुम अब कनाडा की गवर्नर नहीं हो। ऐसे में इस बात से कोई मतलब नहीं है कि तुम क्या कहते हो।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही थी, तब ट्रूडो ही देश के पीएम थे। ऐसे में ट्रंप ने ट्रूडो को अमेरिका के 51वें राज्य के तौर पर कनाडा का गवर्नर बनाने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें

बिना ड्राइवर की कार में फंसा शख्स, घूमता रहा स्टीयरिंग और लगाती रही चक्कर



ट्रंप के प्रशासन में शामिल हैं मस्क

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप के नए प्रशासन में मस्क भी शामिल हैं। मस्क और विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) को ट्रंप प्रशासन में एक नए विभाग की ज़िम्मेदारी मिली है। इस विभाग का नाम डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (Department Of Government Efficiency – DOGE) है। मस्क और रामास्वामी के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी अमेरिका में सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, फिजूल खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन में मदद करने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें

पक्षियों के टकराने से ही साउथ कोरिया में हुआ प्लेन क्रैश, हुई पुष्टि

Hindi News / World / एलन मस्क ने साधा जस्टिन ट्रूडो पर निशाना, कहा – “लड़की, अब तुम नहीं हो कनाडा की गवर्नर”

ट्रेंडिंग वीडियो