बस से उतारकर 7 पंजाबियों को मारी गोली
मंगलवार की रात को यात्रियों से भरी एक बस बलूचिस्तान के क्वेटा (Quetta) से पंजाब (Punjab) के लाहौर (Lahore) जा रही थी। देर रात बरखान (Barkhan) जिले के पास क्वेटा-डेरा इस्माइल खान हाइवे पर कुछ बंदूकधारी बलूच उग्रवादियों ने उस बस को रोक लिया और उसमें घुस गए। इसके बाद उन्होंने बस में सवार यात्रियों के पहचान पत्र देखना शुरू कर दिया। पहचान पत्र देखने पर बंदूकधारियों (Gunmen) को बस में 7 पंजाबी मिले, जिन्हें उन्होंने बस से उतारा और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की ज़िम्मेदारी
पंजाबियों पर हुए इस जानलेवा हमले की ज़िम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। बलूच लिबरेशन आर्मी, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सक्रिय एक उग्रवादी संगठन है, जो देश की सरकार और सेना के खिलाफ है। बीएलए ने यह आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना हर दिन उनके प्रांत के लोगों को ज़बरदस्ती गायब कर रही है। पाकिस्तान के लोकल मीडिया के अनुसार बीएलए की इंटेलिजेंस विंग जीरब के इनपुट पर इस हमले को अंजाम दिया गया। जीरब की रिपोर्ट के अनुसार बस में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के सदस्य भी थे और उनका मानना है जिन पंजाबियों को मारा गया, वो सेना और आईएसआई से जुड़े थे। हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है और पाकिस्तानी मीडिया पीड़ितों को सामान्य लोग बता रही है।