हमास ने इज़रायल के हवाले किए 4 बंधकों के शव
हमास ने आज, गुरुवार, 20 फरवरी को 4 इज़रायली बंधकों के शव इज़रायल के हवाले कर दिए हैं। इनमें शिरी बिबास, उनके 2 बच्चे एरियल बिबास और केफिर बिबास और ओडेड लाइफशिट्ज नाम के बंधकों के शव हैं। इन चारों को ही 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल-हमास युद्ध (
Israel-Hamas War) की शुरुआत में ही बंधक बना लिया गया था। चारों की मौत गाज़ा (Gaza) में युद्ध के दौरान हुई थी।
शनिवार को किन बंधकों की होगी रिहाई?
हमास की तरफ से शनिवार को किन बंधकों को रिहा किया जाएगा, इसकी लिस्ट शेयर की जा चुकी है। शनिवार को हमास ओमर शेम-टोव, ताल शोहम, एलिया कोहेन, एवेरा मेंगिस्टु, हिशाम अल-सईद और ओमर वेनकर्ट नाम के बंधकों को रिहा करेगा।
अगले हफ्ते भी 4 बंधकों के शव इज़रायल को सौंपे जाएंगे
हमास अगले हफ्ते भी 4 बंधकों के शव, इज़रायल को सौपेंगा। हमास ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि वो दो हफ्तों में 8 बंधकों के शव, इज़रायल के हवाले करेगा।