scriptहमास ने इज़रायल के हवाले किए 4 बंधकों के शव | Hamas hands over bodies of 4 hostages to Israel | Patrika News
विदेश

हमास ने इज़रायल के हवाले किए 4 बंधकों के शव

Israel-Hamas Ceasefire: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध-विराम समझौते के तहत हमास ने आज 4 बंधकों के शव इज़रायल के हवाले कर दिए हैं।

भारतFeb 20, 2025 / 02:51 pm

Tanay Mishra

Hamas terrorists carrying hostage body in coffin

Hamas terrorists carrying hostage body in coffin

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध-विराम और सीज़फ़ायर (Ceasefire) समझौता पहले सही से चला, लेकिन फिर इसमें अड्चान आ गई। हालांकि अब दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से सीज़फायर समझौते का पालन किया जा रहा है। 7 अक्टूबर, 2023 को दोनों पक्षों के बीच युद्ध शुरू हुआ था और 19 जनवरी, 2025 को युद्ध-विराम लागू हुआ। दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर समझौते की शर्तों में से एक हमास द्वारा बंधकों की रिहाई और इज़रायल द्वारा फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई है। शनिवार, 22 फरवरी को हमास 6 बंधकों को रिहा करेगा। लेकिन उससे पहले आज हमास ने एक और बड़ा कदम उठाया है।

हमास ने इज़रायल के हवाले किए 4 बंधकों के शव

हमास ने आज, गुरुवार, 20 फरवरी को 4 इज़रायली बंधकों के शव इज़रायल के हवाले कर दिए हैं। इनमें शिरी बिबास, उनके 2 बच्चे एरियल बिबास और केफिर बिबास और ओडेड लाइफशिट्ज नाम के बंधकों के शव हैं। इन चारों को ही 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) की शुरुआत में ही बंधक बना लिया गया था। चारों की मौत गाज़ा (Gaza) में युद्ध के दौरान हुई थी।

यह भी पढ़ें

हवा में ही टकराए दो प्लेन और अमेरिका में 2 लोगों की मौत, इस साल कई विमान हादसों ने ली है लोगों की जान



शनिवार को किन बंधकों की होगी रिहाई?

हमास की तरफ से शनिवार को किन बंधकों को रिहा किया जाएगा, इसकी लिस्ट शेयर की जा चुकी है। शनिवार को हमास ओमर शेम-टोव, ताल शोहम, एलिया कोहेन, एवेरा मेंगिस्टु, हिशाम अल-सईद और ओमर वेनकर्ट नाम के बंधकों को रिहा करेगा।

अगले हफ्ते भी 4 बंधकों के शव इज़रायल को सौंपे जाएंगे

हमास अगले हफ्ते भी 4 बंधकों के शव, इज़रायल को सौपेंगा। हमास ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि वो दो हफ्तों में 8 बंधकों के शव, इज़रायल के हवाले करेगा।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में 7 पंजाबियों की हत्या, बस से उतारकर मारी गोली

Hindi News / World / हमास ने इज़रायल के हवाले किए 4 बंधकों के शव

ट्रेंडिंग वीडियो