scriptहेलीकॉप्टर हुआ क्रैश और बना आग का गोला, रूस में चालक दल के सदस्यों की मौत | Helicopter crash in Russia killed on board crew | Patrika News
विदेश

हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश और बना आग का गोला, रूस में चालक दल के सदस्यों की मौत

Russia Helicopter Crash: रूस में मंगलवार को हेलीकॉप्टर क्रैश का एक मामला सामने आया है। इस हादसे में चालक दल के सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतMar 19, 2025 / 12:23 pm

Tanay Mishra

Helicopter crash in Russia

Helicopter crash in Russia

प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश होने के मामले अक्सर ही दुनियाभर में देखने को मिल रहे हैं। अलग-अलग देशों में समय-समय पर इस तरह के घटनाएं देखी जा रही हैं और पिछले कुछ महीनों में इस तरह के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। अब रूस (Russia) में इस तरह की घटना सामने आई है। रूस में मंगलवार को हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) का मामला सामने आया है। रूस के लेनिनग्राद (Leningrad) ओब्लास्ट में Mi-28 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। ट्रेनिंग उड़ान के दौरान Mi-28 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और कुछ ही देर में इसने आग पकड़ ली। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस इस हादसे के बारे में जानकारी दी।

चालक दल की मौत

रूस के लेनिनग्राद ओब्लास्ट में ट्रेनिंग उड़ान के दौरान Mi-28 हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की वजह से चालाक दल की मौत हो गई। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार हादसे के समय हेलीकॉप्टर में चालक दल के 2 सदस्य मौजूद थे और दोनों ने ही हेलीकॉप्टर के क्रैश होने और फिर उसमें आग लगने की वजह से अपनी जान गंवा दी।


यह भी पढ़ें

Sunita Williams को सिर्फ 8 दिन के लिए भेजा था अंतरिक्ष में, फिर धरती पर वापसी में क्यों लगे 9 महीने?



हेलीकॉप्टर में नहीं था गोला-बारूद

रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि जिस समय ट्रेनिंग उड़ान के दौरान Mi-28 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, उसमें गोला-बारूद नहीं था। साथ ही हेलीकॉप्टर भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं, बल्कि ऐसी जगह क्रैश हुआ जहाँ लोग नहीं रहते।

मामले की जांच शुरू

Mi-28 हेलीकॉप्टर क्रैश होने के पीछे क्या वजह रही, इसका फिलहाल पता नहीं चला है। रक्षा मंत्रालय ने एयरोस्पेस की एक टीम को मामले की जांच के लिए तैनात कर दिया है जिससे हादसे की वजह का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें

Sunita Williams धरती पर सुरक्षित लौटी, 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद हुई वापसी



Hindi News / World / हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश और बना आग का गोला, रूस में चालक दल के सदस्यों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो