चालक दल की मौत
रूस के लेनिनग्राद ओब्लास्ट में ट्रेनिंग उड़ान के दौरान Mi-28 हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की वजह से चालाक दल की मौत हो गई। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार हादसे के समय हेलीकॉप्टर में चालक दल के 2 सदस्य मौजूद थे और दोनों ने ही हेलीकॉप्टर के क्रैश होने और फिर उसमें आग लगने की वजह से अपनी जान गंवा दी।
हेलीकॉप्टर में नहीं था गोला-बारूद
रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि जिस समय ट्रेनिंग उड़ान के दौरान Mi-28 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, उसमें गोला-बारूद नहीं था। साथ ही हेलीकॉप्टर भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं, बल्कि ऐसी जगह क्रैश हुआ जहाँ लोग नहीं रहते।
मामले की जांच शुरू
Mi-28 हेलीकॉप्टर क्रैश होने के पीछे क्या वजह रही, इसका फिलहाल पता नहीं चला है। रक्षा मंत्रालय ने एयरोस्पेस की एक टीम को मामले की जांच के लिए तैनात कर दिया है जिससे हादसे की वजह का पता लगाया जा सके।