पीएम मोदी-यूनुस की मुलाकात से किया इनकार
भारत ने यूनुस के नेतृत्व वाले बांग्लादेश को एक बहुत बड़ा झटका दिया है। भारत ने थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में अगले महीने आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (BIMSTEC Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के लीडर मोहम्मद यूनुस के बीच द्विपक्षीय बैठक कराने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश लंबे समय से भारत-बांग्लादेश के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक कराने का अनुरोध करते आ रहा था, पर भारत ने ऐसा करने से मना कर दिया है। यह भी पढ़ें
इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए खरीदी जा रही हैं महिलाएं, लोग कर रहे हैं 11 लाख तक खर्च
क्यों है बांग्लादेश के लिए झटका?
दरअसल पीएम मोदी और यूनुस अगले महीने 2-4 अप्रैल को आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी और यूनुस एक बहुपक्षीय कार्यक्रम में एक-दूसरे के सामने होंगे। ऐसे में बांग्लादेश सरकार चाहती थी कि दोनों के बीच एक द्विपक्षीय मीटिंग हो जाए, जिससे खराब स्थिति से गुज़र रहे बांग्लादेश को भारत का सहारा मिल सके, लेकिन भारत ने किसी भी तरह की द्विपक्षीय मीटिंग को ग्रीन सिग्नल न देते हुए बांग्लादेश को झटका दे दिया है। यह भी पढ़ें