scriptइराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की हुई मौत और कई गंभीर घायल | Iraq shopping mall fire: Huge fire breaks out, 50 people killed and many seriously injured | Patrika News
विदेश

इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की हुई मौत और कई गंभीर घायल

इराक के एक पांच मंजीला शॉपिंग मॉल में आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी गंभीर रूप से घायल है। गवर्नर ने कहा है कि 48 घंटे के भीतर भीतर जांच के शुरुआती नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

भारतJul 17, 2025 / 12:29 pm

Himadri Joshi

Iraq shopping mall fire

Iraq shopping mall fire ( photo – patrika network )

इराक के पूर्वी इलाके के अल-कूट शहर में एक बड़े शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को प्रांत के गवर्नर के हवाले से ईराकी सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। इसके अनुसार मॉल में आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी गंभीर रूप से घायल है। सोशल मीडिया पर इस दिल दहला देने वाली घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अल-कुट का यह पांच मंजिला शॉपिंग माल पूरी रात आग की लपटों से घिरा रहा।

48 घंटे के भीतर आएंगे जांच के शुरुआती नतीजे

इस आग की लपटे दूर दूर से देखी जा सकती थी। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड लगातार इस आग को काबू पाने की कोशिश में जूटे रहे। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन ईराकी सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, गवर्नर ने कहा है कि 48 घंटे के भीतर भीतर जांच के शुरुआती नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। गवर्नर ने कहा, हमने बिल्डिंग के मालिक और मॉल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। गर्वनर ने इस घटना को एक आपदा और त्रासदी करार दिया है। यह घटना शहर के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इसमें अभी तक 50 लोगों की जान जा चूकी है।

पहले भी आग लगने की घटना में मारे गए कई लोग

इराक में इस तरह की आग लगने की घटनाएं पहले भी सामने आ चूकी है। साल 2023 में भी एक शादी के हॉल में इसी तरह आग लगने से कई लोग मारे गए थे। आतिशबाजी के चलते इस मैरिज हॉल में आग लग गई थी और इसमें जल कर 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 2021 में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट होने से आग फैल गई थी और इसमें 82 लोग मारे गए थे।

Hindi News / World / इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की हुई मौत और कई गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो