scriptइजरायल ने युद्धविराम पर दी मंजूरी, पहले नेतन्याहू ने कहा था- डील पूरी नहीं | Israel approves ceasefire after Benjamin Netanyahu had said deal not complete | Patrika News
विदेश

इजरायल ने युद्धविराम पर दी मंजूरी, पहले नेतन्याहू ने कहा था- डील पूरी नहीं

Israel Hamas Ceasefire: बेंजामिन नेतन्याहू ने सीज़फायर के ऐलान के बाद कहा था कि अभी समझौता पूरा नहीं हुआ है क्योंकि हमास ने उनकी कुछ शर्तें नहीं मानी हैं।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 09:13 am

Jyoti Sharma

Israel approves ceasefire after Benjamin Netanyahu had said deal not complete

Israel PM Benjamin Netanyahu

Israel Hamas Ceasefire: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि इजरायली कैबिनेट गाजा पट्टी में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौते को अंतिम मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी। कार्यालय ने कहा है कि वे इस सीज़फायर को मंजूरी देने को तैयार हैं। बता दें कि इससे पहले गुरूवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा था कि कुछ शर्तें हमास ने नहीं मानी हैं, इसलिए अभी ये डील पूरी नहीं हुई है। 

मंत्रिमंडल में हमास के इजरायली शर्तें ना मानने पर था मतभेद

अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इजरायली मंत्रियों के बीच युद्धविराम पर मतभेद साफ होने की वजह से इजराइल ने बीते गुरुवार को इस समझौते को मंजूरी देने वाली बैठक में देरी कर दी थी, इसके लिए नेतन्याहू ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन अब नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इस पर मंजूरी अब जल्द ही मिल जाएगी। उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शांतिवार्ता की टीम ने बताया है कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर सहमति बन गई है।

युद्धविराम के बाद के हमलों में अब तक 86 की मौत

वहीं युद्धविराम के बाद भी गाजा में इजरायल ने हमले जारी रखे, जिससे अब तक गाज़ा में 86 लोगों की मौत हो चुकी है। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 घंटों में 72 लोगों की मौत की खबर दी थी लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 86 हो गया है।

हमास ने नकारे थे नेतन्याहू के आरोप

हमास के वरिष्ठ नेता समी अबू जुहरी ने इजरायल के उस आरोप को खारिज कर दिया था कि फिलिस्तीनी समूह गाजा में युद्ध विराम और बंदियों की रिहाई के समझौते के तत्त्वों से मुकर रहा है। इससे पहले हमास लीडर इज्जत अल रिशेक ने कहा था कि हमास, युद्ध विराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है।

यूरोपीय संघ गाजा को देगा 12 करोड़ यूरो की मदद

युद्ध विराम समझौते के बाद यूरोपीय संघ (EU) ने भी हमास के लिए अपना खजाना खोल दिया है। यूरोपीय संघ की प्रवक्ता ईवा हर्नसिरोवा गुरुवार को कहा, गाजा के लिए 12 करोड़ यूरो की मानवीय सहायता देगा। इसमें आवास, भोजन, कपड़े और स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना शामिल है।

समझौते का विरोध भी

समझौते के विरोध में गुरुवार को यरूशलम में विरोध प्रदर्शन भी हुआ, जिसमें संघर्ष के दौरान मारे गए इजरायली सैनिकों के परिवारों ने सडक़ों पर इजरायली झंडों में लिपटे नकली ताबूत रखे। गाजा में 98 इजरायली बंधक बचे हैं, जिनमें से पहले चरण में 33 को रिहा किया जाना है, जिनमें महिलाएं, बच्चे और 50 साले से अधिक आयु के पुरुष शामिल हैं।
बुधवार (स्थानीय समय) को अमेरिका और कतर की ओर से संघर्ष विराम समझौते की घोषणा के बाद इजरायल और फिलिस्तीन में लोगों ने सडक़ों पर उतरकर जश्न मनाया था। 

समझौत की घोषणा का भारत ने किया स्वागत

इस बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कहा कि हम बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध विराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि इससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित और निरंतर आपूर्ति होगी।

अक्तूबर 2023 में इस्राइल पर हमास ने किया था हमला

हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमले किए, जिसमें 46000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और भयावह मानवीय संकट पैदा हो गया।

Hindi News / World / इजरायल ने युद्धविराम पर दी मंजूरी, पहले नेतन्याहू ने कहा था- डील पूरी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो