200 से ज़्यादा लोगों की मौत
इज़रायल ने आज, मंगलवार, 18 मार्च को आधी रात के बाद गाज़ा में ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों से लोगों की नींद खुल गई और फिलिस्तीनियों में हाहाकार मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। इज़रायली हवाई हमलों में अब तक 200 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका बनी हुई है क्योंकि कई लोग इन हवाई हमलों में घायल भी हुए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी।
नेतन्याहू ने दिया आदेश
इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बताया कि युद्ध-विराम पर सीज़फायर समझौते को आगे बढ़ाने पर रुकी बातचीत के कारण उन्होंने ही इन हवाई हमलों का आदेश दिया। इज़रायल-हमास युद्ध (
Israel-Hamas War) के दौरान यह इज़रायली हमलों की तरफ से किए गए सबसे घातक हमलों में से एक था। इज़रायली सेना ने साफ कर दिया है कि जब तक ज़रूरत होगी, हमले इसी तरह जारी रहेंगे। गौरतलब है कि इस समय रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में इज़रायली हमलों का सिलसिला फिर से शुरू होने से गाज़ा में एक बार फिर कई लोगों की जान खतरे में हैं।