19 फिलिस्तीनियों की मौत
इज़रायली सेना की तरफ से गाज़ा और बेइत लाहिया शहर में आवासीय इमारतों पर किए गए हवाई हमलों में 19 फिलिस्तीनी मारे गए। इस बात की जानकारी गाज़ा के सिविल डिफेंस एजेंसी की तरफ से दी गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी हैं।
15 लोग घायल
इज़रायली हवाई हमलों की वजह से गाज़ा और बेइत लाहिया में 15 लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पतालों और चिकित्सा शिविरों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
कुछ लोग हुए लापता
इज़रायली हवाई हमलों की वजह से कुछ लोग लापता हो गए। बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रही है। फिलहाल लापता लोगों के सही आंकड़े की जानकारी सामने नहीं आई है।