गर्लफ्रेंड के साथ डेट करने के बहाने करते थे प्रॉपर्टी विजिट
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक हयातो को रियल एस्टेट में काफी दिलचस्पी रही है। स्टूडेंट लाइफ में ही उनका इस तरफ काफी झुकाव हो गया था, खास बात ये थी कि उस वक्त वे घर खरीद नहीं सकते थे। लेकिन वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाने का बहाना लेकर प्रॉपर्टी विजि़ट करते थे। ग्रेजुएशन के बाद हयातो ने रियल एस्टेट प्रॉपर्टी रेंटल कंपनी में ज्वाइन कर ली।
कंपनी में काम करने में नहीं मिल रहा था संतोष
रिपोर्ट को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से वो कंपनी में काम कर रहे थे वैसा उनका वेतन नहीं था। उनका वेतन उनकी कड़ी मेहनत को नहीं दर्शा रहा था। इसलि उन्होंने अपनी कमाई में से पैसा बचाना शुरू किया। इस बचत से उन्होंने 23 साल की उम्र में 1.7 मिलियन येन (लगभग 10 लाख रुपये) में एक फ्लैट खरीदा। इसका किराया के तौर पर सालाना लगभग 340,000 येन (लगभग 2 लाख रुपये) कमाए। इसके बाद उन्होंने इसे 6 साल बाद 4.3 मिलियन येन (लगभग 24 लाख रुपये) में बेच दिया।
खंडहर पड़े मकानों ने खोली लॉटरी
इसके बाद उन्होंने दूरदराज के इलाकों में खंडहर पड़े मकानों को खरीदने का प्लान बनाया। जिनमें से कई की कीमत 1 मिलियन येन (करीब 5.5 लाख रुपये) से कम थी। उन्होंने इसे खरीदाष इतना ही नहीं, इन खंडहरों में आवारा मृत जानवर तक पड़े हुए थे। इनमें छत तक नहीं थी, बारिश में पानी ऊपर से टपकता था। ऐसा करते-करते उन्होंने 200 खंडहर मकान खरीद लिए जिससे उन्हें 140 मिलियन येन यानी करीब 7.72 करोड़ रुपए कमा लिए। घरों से कमाई होने के चलते इस शख्स ने 2018 में अपनी खुद की रियल एस्टेट फर्म, मेरीहोम की स्थापना करने के लिए अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी। 38 साल के इस शख्स ने कहा है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं रातोंरात अमीर बन जाऊंगा। रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट का एक लंबे समय तक चलने वाला खेल है। जिसमें धीरज, सावधानी और ध्यान की जरूरत होती है।
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन
कावामुरा के इस कमाई के जरिए ने सोशल मीडिया पर लोगों को काफी अट्रैक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा कि शानदार निवेश की दूरदृष्टि, सटीक फाइनेंशियल मैनजमेंट, सही कॉन्टैक्ट ने कावामुरा को इतना सफल बनाया है। एक और यूजर ने लिखा कि वे बहुत शानदार और अद्भुत हैं। तो एक ने लिखा कि वे उनकी किस्मत बहुत अच्छी है।