घर में घुसकर पत्रकार की हत्या
बलूचिस्तान के अवारन जिले के मश्कय में अब्दुल लतीफ बलूच नाम के पत्रकार की हत्या कर दी गई है। मामला शनिवार की रात का है, जब कुछ बंदूकधारी लोग ज़बरदस्ती अब्दुल के घर में घुस गए और उसे अगवा करने की कोशिश करने लगे। अब्दुल ने इसका विरोध किया तो बंदूकधारियों ने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
बलूचों के मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज़ उठाने पर हुई हत्या
अब्दुल, बलूचों के मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज़ उठाने में पीछे नहीं रहता था और अपनी पत्रकारिता के ज़रिए इस तरह के मामलों पर खुलकर प्रकाश डालता था। उसकी हत्या की यही वजह बताई जा रही है।
कुछ महीने पहले बेटे की हुई थी हत्या
कुछ महीने पहले अब्दुल के बड़े बेटे की भी हत्या कर दी गई थी। उसे अगवा कर लिया गया था, जिसके बाद उसका शव मिला था। अब्दुल को उसके घर में उसकी पत्नी और बच्चों के सामने ही गोली मारी गई।
किस पर हत्या का शक?
फिलहाल इस हत्या की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, पर बलूचिस्तान में अक्सर ही पाकिस्तानी सरकार और सेना द्वारा समर्थित अपराधी इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे में अब्दुल की हत्या का शक भी ऐसे ही अपराधियों पर है।