अपना समय मत करो बर्बाद
रॉयटर्स के मुताबिक बैंक की बैठक के दौरान CEO डिमन ने कर्मचारियों से कहा कि इस पर अपना समय बर्बाद ना करें, उन पर गुस्सा ना करें, ये एक आजाद देश है। दरअसल कंपनी के कर्मचारियों ने आने-जाने और बच्चों की देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य और तनाव के प्रभावों के बारे में चिंताओं का हवाला दिया है। कुछ कर्मियों ने तो इस पॉलिसी के खिलाफ यूनियन बनाने के बारे में अमेरिका के संचार कर्मचारियों से मार्गदर्शन भी मांगा है।
कोरोना के वक्त लागू हुआ था हाइब्रिड वर्क सिस्टम
बता दें कोरोना के वक्त कंपनी ने हाइब्रिड वर्क सिस्टम कल्चर लागू कर दिया था। लोगों को घरों से काम करने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब कोरोना के 5 साल बाद कंपनी ने हाइब्रिड कल्चर को खत्म करने का आदेश दिया है। जेपी मॉर्गन चेस अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक है। जेपी मॉर्गन दुनिया भर में 317,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है।