script‘हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना ही होगा’…अमेरिका के सबसे बड़े बैंक के CEO ने कर्मचारियों को लगाई लताड़, क्या है पूरा मामला | JPMorgan Chase CEO Jamie Dimon on 5 days office working reject plea of Employees | Patrika News
विदेश

‘हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना ही होगा’…अमेरिका के सबसे बड़े बैंक के CEO ने कर्मचारियों को लगाई लताड़, क्या है पूरा मामला

Work Culture: बैंक की हाइब्रिड वर्क सिस्टम खत्म करने की पॉलिसी के खिलाफ करीब 950 कर्मचारियों ने विरोध जताकर एक ऑनलाइन याचिका पर साइन किए थे।

भारतFeb 15, 2025 / 05:40 pm

Jyoti Sharma

JPMorgan Chase CEO Jamie Dimon

JPMorgan Chase CEO Jamie Dimon

Work Culture: अमेरिका के सबसे बड़े बैंक के CEO जेमी डिमन ने अपने कर्मचारियों को 5 दिन ऑफिस में काम करने के विरोध में जमकर लताड़ लगाई है। जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) के CEO ने कर्मचारियों के 5 दिवसीय रिटर्न-टू-ऑफिस के आदेश के विरोध को खारिज कर दिया। डिमन (Jamie Dimon) ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनकी इस पॉलिसी के खिलाफ कितने लोग हैं। बता दें कि बैंक की इस पॉलिसी के खिलाफ करीब 950 कर्मचारियों ने विरोध जताकर एक ऑनलाइन याचिका पर साइन किए थे। जिसमें फर्म ने हाइब्रिड वर्क सिस्टम को खत्म करने का ऐलान किया गया था। 

अपना समय मत करो बर्बाद

रॉयटर्स के मुताबिक बैंक की बैठक के दौरान CEO डिमन ने कर्मचारियों से कहा कि इस पर अपना समय बर्बाद ना करें, उन पर गुस्सा ना करें, ये एक आजाद देश है। 
दरअसल कंपनी के कर्मचारियों ने आने-जाने और बच्चों की देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य और तनाव के प्रभावों के बारे में चिंताओं का हवाला दिया है। कुछ कर्मियों ने तो इस पॉलिसी के खिलाफ यूनियन बनाने के बारे में अमेरिका के संचार कर्मचारियों से मार्गदर्शन भी मांगा है। 

कोरोना के वक्त लागू हुआ था हाइब्रिड वर्क सिस्टम

बता दें कोरोना के वक्त कंपनी ने हाइब्रिड वर्क सिस्टम कल्चर लागू कर दिया था। लोगों को घरों से काम करने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब कोरोना के 5 साल बाद कंपनी ने हाइब्रिड कल्चर को खत्म करने का आदेश दिया है। जेपी मॉर्गन चेस अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक है। जेपी मॉर्गन दुनिया भर में 317,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है।

Hindi News / World / ‘हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना ही होगा’…अमेरिका के सबसे बड़े बैंक के CEO ने कर्मचारियों को लगाई लताड़, क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो